18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फतेहपुर में तीसरे दिन भी जमाव बिंदू से नीचे रहा पारा, हाड़कंपाने वाली सर्दी छुड़ा रही धूजणी

फतेहपुर में तीसरे दिन भी जमाव बिंदू से नीचे रहा पारा, हाड़कंपाने वाली सर्दी छुड़ा रही धूजणी

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

rohit sharma

Dec 27, 2018

winter

winter

जयपुर।

पौष मास में सर्दी के तेवर तीखे बने हुए हैं। हाड़कंपाने वाली सर्दी धूजणी छुड़ा रही है तो रात में सर्द हवा और गलन से जनजीवन बेहाल है। प्रदेश के उत्तर पश्चिमी इलाकों में पाले के कारण फसलों को खासा नुकसान हो रहा है।

वहीं शेखावाटी अंचल में मौसम अजब रंग दिखा रहा है। सीकर के फतेहपुर में बीते दिनों लगातार नौ दिन तक पारा जमाव बिंदू से नीचे जमा रहा। वहीं दो दिन भी जमाव बिंदू से आगे खिसकने के बाद फिर से पारा आज लगातार तीसरे दिन भी शून्य से नीचे रिकॉर्ड हुआ है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर पूर्वी अफगानिस्तान की ओर से हिमालय तराई क्षेत्र की ओर बढ़ रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण सर्दी के तेवर तीखे बने हुए हैं। वहीं अगले दो तीन दिन उत्तर पूर्वी राज्यों समेत प्रदेश में भी कड़ाके की सर्दी का दौर जारी रहने की संभावना है। बीते चौबीस घंटे में प्रदेश में हाड़कंपाने वाली सर्दी का दौर जारी रहा।

सीकर के फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर आज सुबह न्यूनतम तापमान माइनस 2.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। कस्बे में लगातार तीसरे दिन भी पारा जमा रहा है। खेतों में खड़ी फसलों पर बर्फ की हल्की चादर बिछी सुबह नजर आई है।

राजधानी जयपुर में बीती रात सर्दी के कारण गलन महसूस हुई है। हालांकि बीती रात हवा की रफ्तार थमी रही लेकिन सर्दी से राहत नहीं मिल सकी है। आज सुबह छह बजे शहर का अधिकतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार शहर में आज दिन में सर्द हवाएं चलने व छितराए बादलों की आवाजाही रहने पर सर्दी से राहत मिलने की संभावना फिलहाल कम है।