19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इकलौते बेटे को वाराणसी से भेजा था पढ़ने, लिफ्ट के चेंबर में 11वीं मंजिल से गिरा छात्र, मौत

भांकरोटा थाना क्षेत्र में अजमेर रोड स्थित माई हवेली अपार्टमेंट में हादसा, रहने वालों ने किया प्रदर्शन, अपार्टमेंट प्रशासन की लापरवाही से छात्र की मौत होने का लगाया आरोप

2 min read
Google source verification
lift accident

इकलौते बेटे को वाराणसी से भेजा था पढ़ने, लिफ्ट के चेंबर में 11वीं मंजिल से गिरा छात्र, मौत

जयपुर। भांकरोटा थाना क्षेत्र में एक अपार्टमेंट में रविवार रात को लिफ्ट के चेंबर में 11वीं मंजिल से युवक की गिरने से मौत हो गई। बताया जाता है की तकनीकी खामी के चलते हैं लिफ्ट का गेट तो खुल गया लेकिन लिफ्ट नहीं आई, जिससे युवक नीचे जा गिरा। हालांकि पुलिस जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

पुलिस ने बताया कि अजमेर एक्सप्रेस हाईवे पर स्थित माई हवेली अपार्टमेंट में हादसा हुआ। हादसे में उत्तर प्रदेश के वाराणसी निवासी कुशाग्र मिश्रा की मौत हो गई शव को सवाई मानसिंह अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। वह यहां पर एक निजी यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहा था।

यह भी पढ़ें:जयपुर के इस इलाके में फैली ऐसी दहशत, अकेली लड़की और महिला दिन में भी जाने से रही डर

स्थानीय लोगों का आरोप है कि फ्लैट की सभी लिफ्ट में कुछ ना कुछ खामिया है। कई वर्ष हो जाने के बाद भी लिफ्ट की मरम्मत नहीं करवाई गई। कोई लिफ्ट भूतल का बटन दबाने पर अपने आप बेसमेंट में आ जाती है। हादसे का शिकार वाराणासी निवासी कुशाग्र मिश्रा लिफ्ट की तकनीकी खामियों के चलते मौत का शिकार हो गया।

यह भी पढ़ें:MBA की युवती का छठी पास युवक से प्यार, शादी और फिर..., Love Story का दुखद अंत

माता-पिता का था इकलौता पुत्र, क्या कसूर था

वाराणासी निवासी कुशाग्र मिश्रा के परिजन सोमवार दोपहर दो ढाई बजे जयपुर पहुंचे। परिजन ने बताया कि कुशाग्र अपने माता-पिता को इकलौता बेटा था। पिता ने कहा कि बेटे का क्या कसूर था। अक्टूबर 2021 से बेटा यहां फ्लैट में रह रहा था और मणिपाल विश्वविद्यालय में कम्प्यूटर साइंस सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहा था। अपार्टमेंट प्रशासन फ्लैट का किराया लेने के बाद मेंटिनेंस के नाम पर भी हर माह मोटी रकम वसूलते थे। परिजन ने बताया कि अंतिम संस्कार के बाद इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। भांकरोटा थाना पुलिस ने सोमवार को एसएमएस अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया।