
शहीद कर्नल आशुतोष के परिजनों को आर्टिस्ट चंद्रप्रकाश गुप्ता ने भेंट किया तैल चित्र
सुरेंद्र बगवाड़ा , जयपुर
गुलाबी शहर के आर्टिस्ट चंद्रप्रकाश गुप्ता शहीद जवानों के परिजनों से मिलकर जीवंत तैल चित्र भेंट कई वर्षों से कर रहे इहै। कारगिल युद्ध के समय पिछले 21 वर्षों से लगातार गुप्ता शहीद परिजनों को तैल चित्र भेंट कर रहे है। इसी तरह शहीदों की शहादत को सलाम करते हुए उन्होंने शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा ( colonel ashutosh sharma ) के जयपुर स्थित निवास पर शहीद की मां सुधा शर्मा, बड़े भाई पीयूष शर्मा व भाभी रचना शर्मा को शहीद का तैल चित्र भेंट किया।
कर्नल शहीद का चित्र देखकर परिजनों की आंखें नम हो गई। बड़े भाई पीयूष शर्मा ने कहा कि 'मेरे भाई की शहादत पर आज न केवल हमें बल्कि देश के हर नागरिक को गर्व है। वर्दी और देशभक्ति आशुतोष के लिए ज़िंदगी से बढ़कर रही।' बता दे कि हंदवाड़ा (जम्मू-कश्मीर) मुठभेड़ में 2 मई 2020 को 21 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग अधिकारी कर्नल आशुतोष शर्मा शहीद हुए थे।
शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा मूल रूप से बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले थे। वर्तमान समय में शहीद का परिवार पिछले 16 वर्षों से जयपुर में निवास कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि आर्टिस्ट चंद्रप्रकाश गुप्ता ( chandra prakash gupta ) शहीदों के तैल चित्र बनाकर उनके निवास पर जाकर परिजनों को चित्र भेंट करते है। अभी तक 270 शहीदों के परिजनों को तैल चित्र भेंट कर चुके हैं।
Published on:
28 Sept 2020 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
