इसी भवन में कर्नल टॉड ने राजपूताना के दस्तावेज जुटाए थे। इतिहास सामग्री को कर्नल टॉड इंग्लैंड ले गए। वहां 1829 में एनल्स एंड एंटीक्विटीज ऑफ राजस्थानÓ का प्रकाशन किया। इसमें ही पहली बार राजपूताना के लिए राजस्थान शब्द का इस्तेमाल किया गया। इतिहासकार प्रो. एसके गुप्ता बताते हैं कि कर्नल टॉड ने उदयपुर प्रवास के दौरान डबोक स्थित भवन में राजस्थान के इतिहास संबंधी ताम्रपत्र, शिलालेख, पांडुलिपियां जमा की।