
LPG Price Hike: जयपुर। महंगाई से ग्रस्त जनता को अगस्त महीने के पहले दिन बड़ा झटका लगा है। तेल कंपनियों ने एक अगस्त को 19 किलो कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 12 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी कर दी है। संशोधित दरें आज से प्रभावी हो गई हैं। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम यथावत हैं। घरेलू गैस सिलेंडर 806.50 रुपए प्रति सिलेंडर ही मिलेगा। तेल कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे एलपीजी सिलेंडर के दाम अपडेट कर दिए है।
इससे पहले एक जुलाई को तेल कंपनियों ने 19 किलो कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 30 रुपए प्रति सिलेंडर तक कटौती की थी। लेकिन, एक महीने बाद ही कमर्शियल गैस सिलेंडर 12 रुपए महंगा हो गया है। कमर्शियल गैस सिलेंडर कीमतों में बढ़ोतरी के बाद राजस्थान में भी संशोधित दरों की सूची जारी हो गई है। राजधानी जयपुर में कमर्शियल गैस सिलेंडर अब
1680 रुपए का आएगा।
अजमेर में 1,644, अलवर में 1,715.50, बांसवाड़ा में 1,755.50, बारां में 1,720.50, बाड़मेर में 1,724.50, ब्यावर में 1,634.50, भरतपुर में 1,702, भीलवाड़ा में 1,666.50, बीकानेर में 1,714.50, बूंदी में 1,721, चित्तौड़गढ़ में 1,774.00, चूरू में 1,742, दौसा में 1,683.50, डीग में 1,708.50, धौलपुर में 1,713.50, डीडवाना-कुचामन में 1,712, दूदू में 1,683.50, डूंगरपुर में 1,784.50, गंगानगर में 1,744, गंगापुर सिटी में 1,697, हनुमानगढ़ में 1,742, जयपुर में 1,680, जयपुर ग्रामीण में 1,680, जैसलमेर में 1,717.50, जालोर में 1,729.50, झालावाड़ में 1,730.50, झुंझुनूं में 1,713.50, जोधपुर में 1,692, जोधपुर ग्रामीण में 1,692 रुपए में मिलेगा।
इसके अलावा करौली में 1,715, केकड़ी में 1,632, खैरथल-तिजारा में 1,715, कोटा में 1,721, कोटपूतली-बहरोड़ में 1,711, नागौर में 1,659.50, नीमकाथाना में 1,712, पाली में 1,697.50, फलौदी में 1,717.50, प्रतापगढ़ में 1,794,राजसमंद में 1,774, सलूम्बर में 1,767.50, सांचोर में 1,726, सवाईमाधोपुर में 1,713, शाहपुरा में 1,647.50, सीकर में 1,684.50, सिरोही में 1,758, टोंक में 1,697 और उदयपुर में 1,756.50 रुपए में सिलेंडर मिलेगा।
Updated on:
01 Aug 2024 09:19 am
Published on:
01 Aug 2024 08:33 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
