scriptCompany started from Rs 500 | 500 रुपये से शुरू हुई कंपनी, आज 2 हजार शहरों में फैली | Patrika News

500 रुपये से शुरू हुई कंपनी, आज 2 हजार शहरों में फैली

locationजयपुरPublished: Dec 28, 2017 04:39:35 pm

Submitted by:

rajesh walia

यदि चाहत हो कुछ कर गुजरने की तो मुश्किले कभी बाधक नहीं बनती।

new company
जयपुर।

यदि चाहत हो कुछ कर गुजरने की तो मुश्किले कभी बाधक नहीं बनती। इस कथन को साबित कर दिखाया है श्रीगंगानगर ज़िले के एक छोटे से गाँव ताखरांवाली से आये दो भाई पवन-श्याम गोदारा ने, साथ ही यह उन लोगों के लिये भी एक सन्देश दिया है जो विपरीत परिस्तिथियों का रोना रोते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.