13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रेड थर्ड शिक्षकों के तबादलों पर पूर्ण पाबंदी, अब जिले के अंदर भी नहीं हो सकेंगे तबादले

राजस्थान के लगभग 85 हजार थर्ड ग्रेड शिक्षकों को बड़ा झटका लगा है। इन शिक्षकों के तबादले फिलहाल नहीं होंगे। विभागीय सूत्रों के मुताबिक विभाग जिले के अंदर भी इन शिक्षकों के तबादले नहीं करेगा

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jul 28, 2022

ग्रेड थर्ड शिक्षकों को करना होगा तबादलों का इंतजार
ग्रेड थर्ड शिक्षकों के तबादलों पर पूर्ण पाबंदी अब जिले के अंदर भी नहीं हो सकेंगे तबादले

इससे पहले अंतर जिला तबादलों पर लगाई थी पाबंदी
शिक्षा विभाग से जल्द जारी होंगे औपचारिक आदेश
जयपुर।
राजस्थान के लगभग 85 हजार ग्रेड थर्ड शिक्षकों को बड़ा झटका लगा है। इन शिक्षकों के तबादले फिलहाल नहीं होंगे। विभागीय सूत्रों के मुताबिक विभाग जिले के अंदर भी इन शिक्षकों के तबादले नहीं करेगा। गौरतलब है कि गहलोत सरकार ने पिछले साल तबादलों से बैन हटाया था। विभाग जल्द ही इस संबंध में औपचारिक आदेश भी जारी करेगा।
पिछले साल मांगे थे तबादलों के लिए आवेदन
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में करीब तीन साल के लम्बे इंतजार के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अगस्त 2021 को तृतीय श्रेणी शिक्षकों तबादलों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। 8 अगस्त से 25 अगस्त तक करीब 85 हजार शिक्षकों ने तबादलों के लिए आवेदन किए थे, लेकिन इसके बाद भी उनके तबादले नहीं किए गए। शिक्षामंत्री तबादला नीति पारित होने के बाद ही ग्रेड थर्ड के शिक्षकों का तबादला किए जाने की बात कहते रहे। इस घोषणा के बाद 85 हजार आवेदन रद्दी होे गए। अब हाल ही दो महीने पहले तबादले खुले तो शिक्षा मंत्री ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों से जिले के अंदर एक स्थान से दूसरे स्थान पर तबादले होने की घोषणा की थी। लेकिन इस पर भी रोक लगा दी गई है।
वर्तमान में विभाग मेे तबादलों के लिए सूची तैयार की जा रही है। प्रिंसिपल, व्याख्याता और सैकेंड ग्रेड शिक्षकों की तबादला सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है। ऐसे में ग्रेड थर्ड के शिक्षकों को उम्मीद जगी थी कि उनके तबादले भी कर दिए जाएंगे। खासतौर पर जिले के अंदर तो तबादले हो ही सकेंगे लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने पिछले दिनों रीट परीक्षा के बाद शिक्षकों के तबादले करने की घोषणा कर शिक्षकों की उम्मीदों को उड़ान दी थी जो अब समाप्त हो गई हैं। वहीं राज्य के विभिन्न शिक्षक संगठन तबादला करने की मांग कर रहे थे। शिक्षक संगठनों का कहना था कि थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले नहीं होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।