
कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति का करना होगा इंतजार
सरकार ने अब तक जारी नहीं की शैक्षणिक योग्यता को लेकर गाइडलाइन
10 हजार 157 पदों पर होनी है भर्ती
जयपुर।
कम्प्यूटर अनुदेश के 10 हजार 157 पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति के लिए अभी अभ्यार्थियों को कुछ इंतजार करना होगा। दरअसल भर्ती परीक्षा का सिलेबस तो जारी कर दिया है लेकिन अभ्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता को लेकर अब तक कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है, ऐसे में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अब तक विज्ञप्ति जारी नहीं कर सका है।
शिक्षा विभाग ने बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के 9862 और वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के 295 पदों पर भर्ती निकाली है। बेसिक कंप्यूटर अनुदेशकों को जिला स्तर पर पे मेट्रिक्स लेवल एल-8 में नियुक्ति दी जानी है वहीं वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक राज्य स्तर पर लेवल एल.10 में भर्ती किए जाने हैं। बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के लिए वेतनमान और वांछित योग्यता सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में सूचना सहायक के पद के समकक्ष होगी। वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के लिए वेतनमान और योग्यता सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सहायक प्रोग्रामर पद के समकक्ष होंगी।चयन बोर्ड को परीक्षा की नोडल एजेंसी बनाया गया है। भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी होने के 3 महीने बाद ही परीक्षा का आयोजन किया जाता है। ऐसे में जब तक कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती विज्ञप्ति जारी नहीं होगी, तब तक परीक्षा का आयोजन भी नहीं होगा।
Published on:
07 Nov 2021 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
