21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैठकों में ही सफाई की चिंता…आठ माह से आयुक्त ओपन कचरा डिपो फ्री सिटी की कह रहीं, जिम्मेदार वो भी नहीं करा पाए

आयुक्त रूकमणी रियाड़ ने ओपन कचरा डिपो को खत्म करने के निर्देश दिए। आठ माह में आयुक्त कई बार इसके निर्देश दे चुकीं।इससे पहले स्वास्थ्य शाखा के उपायुक्त नवीन भारद्वाज ने बताया कि 29 अगस्त तक 648 में से 498 ओपन कचरा डिपो खत्म कर दिए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर. ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय में बुधवार को सफाई व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों को लेकर बैठक हुई। बैठक में एक बार फिर सफाई को लेकर चिंता व्यक्त की गई। हैरानी की बात यह है कि, जो काम बैठक में तय होते हैं, उन्हें धरातल पर उतारने में अधिकारी सक्षम नहीं है। यही वजह है कि अब तक अस्थायी कचरा डिपो खत्म नहीं हो पाए हैं।

बैठक में आयुक्त रूकमणी रियाड़ ने ओपन कचरा डिपो को खत्म करने के निर्देश दिए। आठ माह में आयुक्त कई बार इसके निर्देश दे चुकीं।इससे पहले स्वास्थ्य शाखा के उपायुक्त नवीन भारद्वाज ने बताया कि 29 अगस्त तक 648 में से 498 ओपन कचरा डिपो खत्म कर दिए गए हैं।

बैठक में स्वास्थ्य शाखा के उपायुक्त ने दावा किया कि, मुरलीपुरा जोन को ओपन कचरा डिपो मुक्त बनाया जा चुका है। यहां सभी 55 ओपन कचरा डिपो खत्म कर दिए हैं।------------

आयुक्त ने ये निर्देश दिए
- सीएनडी वेस्ट के जहां ढेर लगे हैं उनको हटाएं।
- ट्रांसफर स्टेशन का विकास और प्रोसेसिंग साइट को संचालित करने और किराए पर दिए हूपर की प्रभावी मॉनिटरिंग की जाए।
- डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण करने के बदले यूजर चार्ज वसूल किया जाए।