रायपुर क्षेत्र के चंवली से पिड़ावा वाया हिम्मतगढ़ मार्ग पर चंवली से
हिम्मतगढ़ तक सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने से वाहन चालकों को परेशानी का
सामना करना पड़ रहा है।
रायपुर क्षेत्र के चंवली से पिड़ावा वाया हिम्मतगढ़ मार्ग पर चंवली से हिम्मतगढ़ तक सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
चंवली से चंवली बांध स्थल हिम्मतगढ़ को जोडऩे वाले सड़क मार्ग पर कई स्थानों पर गड्ढे हो गए हैं। एक दो स्थानों पर सड़क से डामर हटने से सड़क का नामो निशान ही मिट गया है।