8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में रिटायर्ड IAS को पीटने के मामले में कंडक्टर सस्पेंड, JCTSL ने जारी किया आदेश; देखें वायरल VIDEO

Jaipur News: लो-फलोर बस में कंडक्टर और रिटायर्ड आइएएस के झगड़े के मामले में जेसीटीएसएल ने कंडक्टर को निलंबित कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
JCTSL issued order

रिटायर्ड IAS को कंडक्टर ने पीटा

Retired IAS Beating in JCTSL Bus: राजधानी जयपुर में लो-फलोर बस के कंडक्टर के एक रिटायर्ड आइएएस को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। बस कंडक्टर और रिटायर्ड आइएएस आरएल मीना के बीच शुक्रवार सुबह किराए को लेकर झगड़ा हो गया था। जेसीटीएसएल ने मामले पर संज्ञान लेते हुए आदेश जारी कर परिचालक को निलंबित कर दिया है।

दरअसल, कंडक्टर ने मीना को उनके स्टॉप कानोता पर नहीं उतारा और नायला पहुंचने पर अतिरिक्त 10 रुपए मांगे। जिसके बाद विवाद शुरू हुआ। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि किराए की बात पर कहासुनी के दौरान कंडक्टर ने धक्का मारा, जिसके जवाब में रिटायर्ड IAS ने थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद कंडक्टर ने भी हाथापाई शुरू कर दी। बस के अंदर दोनों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए। यात्रियों ने किसी तरह बीच-बचाव किया। घटना के बाद रिटायर्ड आइएएस ने कंडक्टर के खिलाफ कानोता थाने में मामला दर्ज कराया।

JCTSL ने आदेश किया जारी

मामले को लेकर जेसीटीएसएल के आदेश अनुसार, 'घनश्याम शर्मा पुत्र रामकिशन शर्मा परिचालक टोडी आगार के विरुद्ध बस में वरिष्ठ नागरिक यात्री के साथ मारपीट एवं दुर्व्यवहार की शिकायत पर जांच कार्यवाही की जानी है। परिचासक घनश्याम शर्मा को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाता है। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में दर्दनाक हादसा: चाइनीज मांझे से बाइक सवार की कटी गर्दन, लगे 16 टांके