जयपुर।
विधानसभा अध्यक्ष और सचिवों का सम्मेलन मंगलवार से जयपुर में शुरू हो गया। पहले दिन जयपुर की एक पांच सितारा होटल में सचिवों का सम्मेलन शुरू हुआ। इस सम्मेलन में राज्य विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर शर्मा ने सभी सचिवों का स्वागत किया। इस सम्मेलन में विभिन्न राज्यों के विधानसभा सचिव मौजूद है, वहीं लोकसभा—राज्यसभा के अधिकारी भी शिरकत कर रहे हैं।