23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा अध्यक्षों का सम्मेलन 11 से

— धनखड़ और बिरला करेंगे शिरकत- अब तक 21 अध्यक्ष, 12 उपाध्यक्ष, 6 चैयरमेन और 4 डिप्टी चैयरमेन के आने की जानकारी विधानसभा काे मिली

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर। राज्य विधानसभा में बुधवार से दो दिवसीय विधानसभा अध्यक्षाें ( पीठासीन अधिकारी ) का सम्मेलन होने जा रहा है। इस सम्मेलन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत कई राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे।

विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी ने सोमवार को यहां पत्रकारों को बताया कि विधानसभा में 11 व 12 जनवरी को आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में उद्घाटन के पश्चात दो सत्रों में जी-20 में लोकतन्त्र की जननी भारत का नेतृत्व, संसद एवं विधानमंडलों को अधिक प्रभावी, उत्तरदायी एवं उत्पादकतायुक्त बनाने की आवश्यकता, डिजिटल संसद के साथ राज्य विधानमंडलों का संयोजीकरण और संविधान की भावना के अनुरूप विधायिका और न्यायपालिका के बीच सामंजस्यपूर्ण संबंध बनाये रखने की आवश्यकता पर चर्चा होगी। इस सम्मेलन का उद्घाटन बुधवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे। सम्मेलन का समापन बारह जनवरी को होगा, जिसमें राज्यपाल कलराज मिश्र, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, सीएम अशोक गहलोत समेत कई नेता मौजूद रहेंगे।

सम्मेलन में हिस्सा लेने क लिए अभी तक 21 अध्यक्ष, 12 उपाध्यक्ष, 6 चैयरमेन और 4 डिप्टी चैयरमेन की स्वीकृति राजस्थान विधानसभा को प्राप्त हो गई है। राजस्थान में पीठासीन अधिकारियों का यह चौथा सम्मेलन है। इससे पहले राजस्थान विधानसभा में ऐसे तीन सम्मेलन हो चुके है। 23वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन 14-16 अक्टूबर, 1957 को 44वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन 21-22 अक्टूबर, 1978 को और 76वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन 21-22 सितम्बर 2011 को आयोजित हुआ था। ये सभी सम्मेलन जयपुर में आयोजित हुए हैं। पीठासीन अधिकारियों के साथ राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत औरनेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया भी समारोह में भाग लेंगे। पीठासीन अधिकारियों के साथ ही विधानमंडलों के सचिवों का 59वां सम्मेलन भी 10 जनवरी को जयपुर में ही होगा।