20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘उल्लास’ में सुर, ताल और लय का संगम

सुर, ताल और लय के संगम पर थिरकते हुए कदमों से सुबोध पी.जी. महिला महाविद्यालय में युवा सप्ताह 'उल्लास' का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कल्चरल एक्टीविटीज आयोजित की गईं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Feb 25, 2022

'उल्लास' में सुर, ताल और लय का संगम

'उल्लास' में सुर, ताल और लय का संगम


सुर, ताल और लय के संगम पर थिरकते हुए कदमों से सुबोध पी.जी. महिला महाविद्यालय में युवा सप्ताह 'उल्लास' का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कल्चरल एक्टीविटीज आयोजित की गईं। जिसके तहत छात्राओं ने वेस्टर्न के साथ क्लासिकल और राजस्थानी फोक डांस की अभिव्यक्ति मनमोहक अंदाज में की, जिसे देख छात्राएं मंत्रमुग्ध हो गईं। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में स्टार वर्क एंटरटेनमेंट के निदेशक विनीत जैन, संगीतज्ञ जोड़ी बादल आकाश पारीक, क्रिएटिव आॢटस्ट मेघा पारीक रहे। समारोह के अंत में प्रतियोगिताओं में विजयी घोषित छात्राओं के उत्साहवद्र्धन के लिए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रेणु जोशी ने पुरस्कृत किया।

रंगोत्सव में फन एक्टिविटीज और फूड स्टॉल
मैनेजमेंट फिएस्टा रंगोत्सव मनाया

जयपुर। पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट डिपार्टमेंट की ओर से शुक्रवार को मैनेजमेंट फिएस्टा रंगोत्सव आयोजित किया गया। इसमें स्टूडेंट्स के लिए कई मनोरंजक गतिविधियां आयोजित की गईं। आर्किटेक्ट निपुण सिंघी इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं। इनके साथ यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ.सुरेश चंद्र पाधे, प्रो. प्रेसिडेंट डॉ. मनोज गुप्ता व रजिस्ट्रार डॉ. चांदनी कृपलानी ने रिबन काटकर व मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन कर फेस्ट का उद्घाटन किया।
चीफ गेस्ट निपुण सिंघी ने स्टूडेंट्स के स्किल डवलपमेंट के लिए स्टडी के साथ इस तरह के आयोजनों की महत्ता पर जोर दिया। यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. सुरेश चंद्र पाधे ने स्वागत भाषण दिया। फेस्ट के तहत यूनिवर्सिटी के सेंट्रल लॉन में आयोजित किए गए फन गेम्स को स्टूडेंट्स ने भरपूर एंजॉय किया। यहां टैटू व मेहंदी मेकिंग का अरेंजमेंट किया गया और फोटोग्राफी कॉम्पटिशन भी आयोजित किया गया। साथ ही स्टूडेंट्स की ओर से हैंडीक्राफ्ट उत्पादों के स्टॉल भी लगाए गए। फूड स्टॉल पर स्टूडेंट्स ने विभिन्न व्यंजनों का आनंद लिया।