18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की घोषणा, राजस्थान का कोई नेता शामिल नहीं होने से अटकलें तेज

Congress Central Election Committee Announced : कांग्रेस ने आखिरकार 16 सदस्यीय चुनाव समिति की घोषणा कर दी है, जो आगामी विधानसभा चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए व्यवस्थाओं और निर्णय लेने की निगरानी करेगी, लेकिन इसमें राजस्थान से कोई नहीं है जिससे व्यापक अटकलें लगाई जा रही हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Cong Central Election Committee Announced

Cong Central Election Committee Announced

Congress Central Election Committee Announced : कांग्रेस ने आखिरकार 16 सदस्यीय चुनाव समिति की घोषणा कर दी है, जो आगामी विधानसभा चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए व्यवस्थाओं और निर्णय लेने की निगरानी करेगी, लेकिन इसमें राजस्थान से कोई नहीं है जिससे व्यापक अटकलें लगाई जा रही हैं। समिति में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना से एक-एक नेता को शामिल किया गया है, हालांकि, उसने चुनावी राज्य राजस्थान से एक भी नेता का चयन नहीं किया है। समिति में मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge), राहुल गांधी (Rahul Gandhi), सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), अंबिका सोनी (Ambika Soni), सलमान खुर्शीद (Salman Khursheed) शामिल हैं।

हालांकि, राजस्थान से अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), सचिन पायलट (Sachin Pilo) और यहां तक कि प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) जैसे नेताओं को भी समिति में शामिल नहीं किया गया है। पार्टी नेताओं ने कहा कि आलाकमान ने पार्टी नेताओं को एक संदेश देने का प्रयास किया है, और यह प्रतिबिंबित करने की कोशिश की है कि चुनाव पारदर्शी तरीके से होंगे और किसी भी खेमे के लिए कोई पक्षपातपूर्ण रवैया नहीं होगा।

राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) दो गुटों में बंटी हुई है, एक पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) और दूसरे पर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का कब्जा है। पार्टी सूत्रों ने कहा कि इसलिए, पार्टी ने यह संदेश देने के लिए किसी भी नेता को शामिल नहीं किया है कि चुनाव किसी चेहरे पर नहीं लड़ा जाएगा और टिकट वितरण केंद्रीय नेतृत्व के माध्यम से किया जाएगा और स्थानीय नेताओं की इसमें कोई भूमिका नहीं होगी।

-आईएएनएस