30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनावी आंकड़ों से होगा गठबंधन का फैसला, राहुल गांधी ने राज्यों से मांगा चुनावी डाटा

www.patrika.com/rajasthan-news/

less than 1 minute read
Google source verification
rahul gandhi

gehlot

जयपुर। कांग्रेस ने अब पुन: सत्ता में लौटने के लिए जमीनी तैयारी शुरू की है। इसके लिए सभी विधानसभा सीटों की ग्राउंड रिपोर्ट के साथ उनके चुनावी आंकड़ों का संकलन एवं अध्ययन किया जा रहा है।

इनसे गठबंधन की संभावना एवं जरूरत को भी तलाशा जाएगा। भाजपा के जमीनी स्तर के सफल चुनाव प्रबंधन से सबक लेकर कांग्रेस ने यह पहल की है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसके लिए देश के सभी प्रदेशाध्यक्षों को पत्र लिखा है।

इसमें एक फाॅर्मेट में गत दो लोकसभा चुनाव की रिपोर्ट मांगी गई है। इसकी मदद से कांग्रेस अपनी कमजोरी और उसे दूर करने के उपाय ढूंढेगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस आलाकमान राज्यों में स्वयं की पार्टी के साथ अन्य दलों के वोट प्रतिशत को भी देख रहा है।

पार्टी यह अध्ययन कर रही है कि उसे राज्य में कुल कितने वोट प्रतिशत मिले। कितनी सीटों पर जीते और कितनी सीटों पर दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। इन आंकड़ों के आधार पर केन्द्रीय नेतृत्व राज्यों में गठबंधन को लेकर अंतिम फैसला करेगा।

Story Loader