
सांगानेर में पुष्पेंद्र भारद्वाज को केलों से तोला, बोले — इन चुनावों में मेरी लाज रखना
जयपुर। सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने रविवार को मानसरोवर ब्लॉक के कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली और विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क भी किया। इस दौरान पुष्पेंद्र भारद्वाज को लोगों ने केलों से तोला। उन्होंने भावुक होते हुए जनता से कहा कि मैंने इन 5 सालों में अपने परिवार को भूलकर सांगानेर विधानसभा को ही अपना परिवार माना। इन चुनावों में अपने परिवार के बेटे को ही जिताना।
मैंने जनता के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आशीर्वाद से विकास के कई कार्य कराए। कोरोना महामारी की परवाह किए बगैर जनता की निस्वार्थ सेवा की। इन चुनावों में मेरी लाज रखना। इस दौरान सैंकडो कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश दिखा और उन्होंने पुष्पेंद्र भारद्वाज जिंदाबाद के नारे लगाएं। इसके बाद पुष्पेंद्र भारद्वाज ने बूथ कार्यकर्ताओं की मीटिंग में सबको जीत का मंत्र दिया। पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कहा कि यह चुनाव मेरा चुनाव नहीं है। यह जनता का चुनाव है। क्योंकि सांगानेर का जिस तरह विकास होना चाहिए था, वह नहीं हुआ है।
Published on:
29 Oct 2023 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
