6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Election: कौन हैं कांग्रेस के रामलाल चौहान जो झालरापाटन से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को देंगे चुनावी टक्कर

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सबसे हॉट विधानसभा सीटों में से एक झालरापाटन से प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा उम्मीदवार वसुंधरा राजे के सामने कांग्रेस ने रामलाल चौहान (पिड़ावा) को उम्मीदवार बनाया है। जानिए कौन हैं Ramlal Chauhan-

2 min read
Google source verification
ramlal_chauhan_vasundhara_raje_1.jpg

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सबसे हॉट विधानसभा सीटों में से एक झालरापाटन से प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा उम्मीदवार वसुंधरा राजे के सामने कांग्रेस ने सौन्धिया राजपूत चेहरे रामलाल चौहान (पिड़ावा) को उम्मीदवार बनाया है। पिड़ावा क्षेत्र में सौन्धिया राजपूत समाज के वोटर अधिक होने से जातिगत समीकरण को देखते हुए कांग्रेस ने रामलाल चौहान को टिकट दिया है। कांग्रेस ने पूर्व सीएम राजे के सामने 2003 व 2013 में महिला उम्मीदवार को मैदान में उतारा था, वहीं 2018 में बाड़मेर से मानवेन्द्र सिंह को यहां लाकर राजे के सामने उतारा था।


रामलाल चौहान 2005 से 2010 तक पंचायत समिति पिड़ावा के प्रधान की कुर्सी भी संभाल चुके हैं। इसके अलावा रामलाल चौहान जिला परिषद सदस्य, जिला कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य, संदेश यात्रा पिड़ावा के प्रभारी, हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा भवानीमंडी ब्लॉक के प्रभारी रहे चुके हैं। वे वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य, अखिल भारतीय सौंधवाड़ी राजपूत महासभा के सचिव व राजस्थान अखिल भारतीय सौंधवाड़ी राजपूत महासभा के प्रदेशाध्यक्ष है।


झालरापाटन विधानसभा सीट से वसुंधरा राजे 2003, 2008, 2013 और 2018 का विधानसभा चुनाव जीतकर अब तक 4 बार विधायक रह चुकी हैं। इस दौरान वे दो बार (8 दिसंबर 2003 से लेकर 12 दिसंबर 2008 और 13 दिसंबर 2013 से लेकर 12 दिसंबर 2018 तक) राजस्थान की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। हाड़ौती क्षेत्र को भाजपा का गढ़ माना जाता है। 2018 के विधानसभा चुनाव परिणाम की बात करें तो हाड़ौती की 17 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस 7 सीट पर ही जीत हासिल कर पाई थी।

यह भी पढ़ें : पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के इस बयान से विरोधियों को लगेगा तगड़ा झटका


राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम तारीख से एक दिन पहले रविवार रात हाड़ौती की चुनावी तस्वीर पूरी हुई। अब तक की सभी सूचियों में टिकट पाने से वंचित रहे मंत्री शांति धारीवाल को आखिरी सूची में जगह मिली और कोटा उत्तर से प्रत्याशी बनाया गया। कोटा दक्षिण से राखी गौतम और पीपल्दा से चेतन पटेल को चुनाव मैदान में उतारा गया है। सांगोद से कांग्रेस विधायक भरत सिंह और पीपल्दा से विधायक रामनारायण मीणा इस चुनाव में नजर नहीं आएंगे।


हाड़ौती की 17 सीटों पर कौन किसके सामने































































































सीटभाजपाकांग्रेस
कोटा दक्षिणसंदीप शर्माराखी गौतम
लाडपुराकल्पना देवीनईमुद्दीन गुड्डू
पीपल्दाप्रेम गोचरचेतन पटेल
रामगंजमंडीमदन दिलावरमहेंद्र राजौरिया
सांगोदहीरालाल नागरभानुप्रताप सिंह
कोटा उत्तरप्रहलाद गुंजलशांति धारीवाल
बूंदीअशोक डोगराहरिमोहन शर्मा
हिंडोलीप्रभुलाल सैनीअशोक चांदना
बारां अटरूराधेश्याम बैरवापानाचंद मेघवाल
अंताकंवर लाल मीणाप्रमोद जैन भाया
छबड़ाप्रताप सिंह सिंघवीकरण सिंह राठौड़
किशनगंजललित मीणानिर्मला सहरिया
डगकालूराम मेघवालचेतराज गहलोत
मनोहर थानागोविंद रानीपुरियानेमीचंद मीणा
खानपुरनरेंद्र नागरसुरेश गुर्जर
झालरापाटनवसुंधरा राजेरामलाल चौहान
केशवरायपाटनचंद्रकांता मेघवालसीएल प्रेमी