
बस्सी से बाहरी को टिकट देने पर कांग्रेसियों में असंतोष, देखें वीडियो
जयपुर
जयपुर जिले की बस्सी विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट के दावेदार माने जा रहे लक्ष्मण मीणा को टिकट नहीं मिलने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गई। साथ ही टिकट नहीं बदले जाने पर सामूहिक इस्तीफा देने की बात कही। पंचायत समिति प्रधान गणेश नारायण, बस्सी सरपंच परिषद के अध्यक्ष मंगलराम मीणा, ब्लॉक कांग्रेस तूंगा के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राजावत सहित कई जनप्रतिनिधि व कांग्रेसी कार्यकर्ता पीसीसी पहुंचे। सरपंच परिषद के अध्यक्ष बांसखोह सरपंच मंगलराम मीना ने बताया कि बस्सी क्षेत्र के करीब 3 दर्जन से अधिक सरपंच लक्ष्मण मीणा के साथ हैं। लक्ष्मण मीणा पूरे पांच साल बस्सी क्षेत्र में लोगों के साथ रहे और उनकी समस्याओं का निपटारा कर रहे हैं वहीं लक्ष्मण मीणा घर -घर जाकर जनसंपर्क करते रहे हैं। पार्टी ने जो निर्णय लिया है वह गलत है। बाहरी व्यक्ति को टिकट देकर पार्टी ने बस्सी की जनता के साथ खिलवाड़ किया है। कांग्रेस ने जिस प्रत्याक्षी को टिकट दिया है बस्सी की जनता उसकी शक्ल तक नहीं जानते हैं। उन्होंने कहा कि यदि पार्टी ने अपना निर्णय नहीं बदला तो लक्ष्मण मीणा को बस्सी से चुनाव के लिए उतारा जा सकता है। पंचायत समिति बस्सी प्रधान गणेश नारायण शर्मा ने बताया कि बाहरी व्यक्ति को टिकट देकर बस्सी की जनता के साथ कुठारघात किया है वहीं जिस व्यक्ति ने दस साल से बस्सी में रहकर सेवा की है और लोगों को कांग्रेस से जोड़ा है। बस्सी में आज जितने भी सदस्य बने हैं मीणा की बदौलत बने हैं। जिस व्यक्ति ने दो बार पंचायत समिति के चुनाव करवाए और वर्तमान में प्रधान पंचायत समिति भी कांग्रेस का प्रधान बनाया। वहीं पंचायत समिति में खुद के दम पर बोर्ड बनाया यदि ऐसे व्यक्ति को टिकट नहीं दिया गया तो पंचायत समिति का प्रधान, सरपंच, जिला परिषद के सदस्य, संगठन के पदाधिकारी कांग्रेस से सामूहिक इस्तीफा देंगे। यदि टिकट नहीं बदला गया तो आगे की रणनीति तय करेंगे। कांग्रेस के तूंगा ब्लॉक अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राजावत ने बताया कि जो टिकट दिया गया है वह नौसखिया आदमी को टिकट दे दिया है जो ना तो बस्सी ब्लॉक को जानता है ना ही बस्सी की जनता उसे जानती है और वह बाहरी उम्मीदवार हैं। ऐसे में पार्टी ने लोगों के साथ कुठारघात किया है। उन्होंने बताया कि करीब 28 साल बाद इस बार कांग्रेस की सीट निकलने की उम्मीद थी लेकिन टिकट गलत वितरण के कारण सारी कांग्रेस में मायूसी छा गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि टिकट नहीं बदला गया तो बस्सी में कांग्रेस का नामोनिशान ही नहीं रहेगा। एसटी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रामजीलाल मीना ने बताया कि बाहरी प्रत्याशी को टिकट देकर बस्सी के कांग्रेसियों के साथ कुठाराघात हो गया है। यदि टिकट नहीं बदला गया तो हम पार्टी से इस्तीफा देकर लक्ष्मण मीणा के लिए नई रणनीति तय करेंगे। तूंगा ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता जगदीश सिंह राजावत ने बताया कि जिस व्यक्ति को टिकट दिया गया है उस व्यक्ति को बस्सी की जनता जानती भी नहीं है और इन्होंने बस्सी के लिए कोई कार्य नहीं किया है। क्षेत्र में लक्ष्मण मीना लगातार वर्षों से लोगों के साथ जमीन से जुड़े हुए हैं यदि टिकट नहीं बदला गया तो पूरे पदाधिकारी सामूहिक इस्तीफा देंगे।
Published on:
17 Nov 2018 07:29 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
