20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस के 13 जिला अध्यक्ष घोषित , एक कोषाध्यक्ष . दो प्रवक्ता भी नियुक्त

जयपुर। कांग्रेस ने 13 जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। इसके अलावा एक कोषाध्यक्ष और दो प्रवक्ता भी बनाए गए है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Dec 01, 2021

pcc jaipur

pcc jaipur

जयपुर। कांग्रेस ने 13 जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। इसके अलावा एक कोषाध्यक्ष और दो प्रवक्ता भी बनाए गए है। सीताराम अग्रवाल को कोषाध्यक्ष, आर सी चौधरी और स्वर्णिम चतुर्वेदी को प्रवक्ता बनाया है। इसके अलावा योगेश मिश्रार अलवर,रामचंद्र मीणा बारां, फतेह खान बाडमेर,यशपाल गहलोत बीकानेर शहर, रामजीलाल ओड को दौसा, उम्मेद सिंह तंवर को जैसलमेर, वीरेन्द्र सिंह गुर्जर को झालावाड, हीराराम मेघवाल को जोधपुर ग्रामीण, सलीम खान को जोधपुर शहर उत्तर और नरेश जोशी को जोधपुर शहर दक्षिण, जाकिर हुसैन को नागौर, हरिसिंह राठौड को राजसमंद और सुनीता गठाला को सीकर को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। इनमें दो नगर निगम वाले जोधपुर में दो जिलाअध्यक्ष बनाए गए है। इनमें से बाड़मेर, बीकानेर (शहर) ,दौसा,जोधपुुर ग्रामीण और नागौर में वर्तमान जिलाध्यक्ष को ही दुबारा नियुक्त किया गया है। पार्टी की ओर से बचे हुए जिलों में भी जल्द जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाएंगे। इसके अलावा अन्य नियुक्तियां भी जाएगी।

नियुक्ति में सोशल इंजीनियरिंग
13 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति में सोशल इंजीनियरिंग भी की गई है। जिलाध्यक्षों में 4 सामान्य वर्ग से (2 ब्राह्मण, 1 राजपूत, 1 महाजन), 4 ओबीसी (1 जाट, 1 गुर्जर, 1 माली, 1 रावणा राजपूत), 3 मुस्लिम, 1 एससी मेघवाल और 1 एसटी मीणा शामिल है।