कांग्रेस एमएलए दिव्या मदेरणा ने एक बार फिर विरोधियों को निशाने पर लिया है। विधानसभा में वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत में दिव्या मदेरणा ने दावा किया कि चार में से तीन सीटों पर निश्चित ही कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों की जीत होगी। वहीं उन्होंने भाजपा के साथ ही आरएलपी पार्टी को लेकर भी जमकर बयानी प्रहार किये।
उन्होंने कहा कि विरोधियों की उम्मीद और दावे एक फ्लाइट की तरह है जो क्रैश होने जा रही है जबकि भाजपा एक बैलून की तरह है जो फटने वाला है। इसी तरह से कांग्रेस विधायक मदेरणा ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में वोट देकर अपने ज़मीर की सौदेबाज़ी की है।