25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनसमस्याओं को लेकर ग्रेटर में कांग्रेस हल्ला बोल प्रदर्शन

कांग्रेस ने ग्रेटर नगर निगम में प्रदर्शन किया। जन समस्याओं को लेकर किए गए इस प्रदर्शन में कांग्रेस के पार्षद एकजुटता नहीं दिखे। चुनिंदा पार्षद ही प्रदर्शन में दम भरते नज़र आए।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर। ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय में सोमवार को कांग्रेस पार्षदों ने प्रदर्शन किया। क्षेत्र में जर्जर सड़कों, बंद स्ट्रीट लाइट को चालू करवाने और सीवर लाइन की शिकायतों का निस्तारण कराने के लिए मुख्यालय के गेट पर करीब एक घंटे तक जनता के साथ धरने पर बैठे रहे।
इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने आयुक्त रूकमणी रियाड़ को ज्ञापन दिया। उन्होंने आश्वस्त किया कि दिवाली से पहले सड़कों, सीवर और स्ट्रीट लाइट की काम खत्म करा दिए जाएंगे।

नेता प्रतिपक्ष राजीव चौधरी ने बताया कि सीवर लाइन के ब्लॉक होने से कई कॉलोनियों पीने के पानी दूषित होकर आ रहा है। इससे लोग बीमार हो रहे हैं।
इसके अलावा क्षतिग्रस्त सड़कें सही नहीं हो रही हैं। रोड लाइट की समस्या खत्म होने की जगह बढ़ती जा रही है। इनको त्योहारी सीजन से पहले सही नहीं कराया गया तो फिर से निगम का घेराव किया जाएगा।

जिम्मेदार पर हो कार्रवाई
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि सड़क पर हाजिरीगाह की अनुमति देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। जब आवासन मंडल ने अतिक्रमण मना था, उसके बाद निगम ने निर्माण क्यों शुरू करवा दिया।
धरने में पार्षद लादूराम दुलारिया, हरिओम स्वर्णकार सहित कई लोग मौजूद रहे।

पार्षदों ने बनाई दूरी
ग्रेटर नगर निगम में कांग्रेस के 43 पार्षद हैं, लेकिन धरने में महज तीन पार्षद ही पहुंचे। जबकि, निगम के नेता प्रतिपक्ष पिछले कई दिन से इस प्रदर्शन की तैयारी कर रहे थे और लगातार अपने पार्षदों से संपर्क भी कर रहे थे। इसके बाद कुछ पार्षद पार्टी के दूसरे कार्यक्रम में चले गए और कुछ पार्षद घर से ही नहीं निकले।