कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि शिविर में प्रतिनिधियों के माध्यम से भारत की विविधता को दिखाने की कोशिश भी होगी। साथ ही युवाओं और महिलाओं की भागीदारी पर जोर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 50 फीसदी 50 साल से कम आयु के प्रतिनिधि होंगे। इनमें से 30 से 40 फीसदी 40 साल से कम उम्र के है। वहीं 21 फीसदी महिला प्रतिनिधियों को शिविर में बुलाया गया है। महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस और एनएसयूआइ के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों को शिविर में बुलाया गया है।
उच्चस्तरीय सुरक्षा का रहेगा घेरा शिविर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई आइएएस-आइपीएस 11 मई को उदयपुर पहुंचेंगे। वहीं 200 सीआइडी सीबी अधिकारियों की तैनाती होगी। ये आयोजन स्थल सहित रिसॉर्ट व होटल पर नजर रखेंगे। इसके अलावा एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी लगाए जाएंगे। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन सहित कोड़ियात मार्ग पर सर्वाधिक सुरक्षा घेरा मजबूत रहेगा।
60 हजार स्क्वायर फीट गार्डन में हेलीपेड
एआइसीसी के 13 मई से होने वाले तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर को लेकर कोड़ियात मार्ग पर 60 हजार स्क्वायर फीट गार्डन में हेलीपेड को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यहां सोनिया, राहुल, प्रियंका गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई वरिष्ठ नेताओं के हेलिकॉप्टर उतरेंगे। राजस्थान पत्रिका ने पहले जिस स्थान को बताया था, वहीं हेलीपेड बनाया जा रहा है। हेलीपेड अनंता व ताज अरावली रिसॉर्ट के बीच तैयार हो रहा है। रविवार को यहां हेलिकॉप्टर पहुंचे और हेलीपेड ट्रायल किया। वहीं कोड़ियात मार्ग पर पेवर सड़क बनाई जा रही हैं और बिजली के खम्भों पर अलग-अलग प्रकार की चित्रकारी की जा रही है। मेहमानों के स्वागत को लेकर होर्डिंग्स लगना शुरू हो चुकें हैं।