scriptCongress high command sought report from Ajay Maken on crisis | राजस्थान के सियासी घटनाक्रम से नाराज कांग्रेस आलाकमान, प्रभारी अजय माकन से मांगी रिपोर्ट | Patrika News

राजस्थान के सियासी घटनाक्रम से नाराज कांग्रेस आलाकमान, प्रभारी अजय माकन से मांगी रिपोर्ट

locationजयपुरPublished: Sep 26, 2022 10:51:37 am

Submitted by:

firoz shaifi

-दोपहर 2 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे प्रभारी अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी से करेंगे मुलाकात गहलोत, गहलोत कैंप अब 19 अक्टूबर के बाद ही विधायक दल की बैठक बुलाने पर अड़ा, सचिन पायलट भी आज शाम को दिल्ली जाकर पार्टी आलाकमान से कर सकते हैं मुलाकात

siyasi.jpg

जयपुर। प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के चयन के लिए रविवार को बुलाई गई विधायक दल की बैठक का बहिष्कार करने और सीएम गहलोत के समर्थन में 92 विधायकों की ओर से इस्तीफा दिए जाने के सियासी घटनाक्रम से पार्टी आलाकमान बेहद नाराज है। रविवार देर रात तक चले पॉलिटिकल ड्रामे पर जहां पार्टी आलाकमान की पूरी नजर थी तो वहीं अब इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदेश प्रभारी अजय माकन से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है और आज शाम को दिल्ली तलब किया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.