
जयपुर। राजस्थान में दूसरे चरण का लोकसभा चुनाव खत्म होते ही कांग्रेस ने अपने ही दो खास नेताओं पर बड़ा एक्शन लिया है। कांग्रेस ने अपने पूर्व विधायक अमीन खान और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सेक्रेटरी बालेन्दु सिंह शेखावत को 6 साल के लिए पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। दोनों नेताओं पर अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।
दरअसल, राजस्थान में दूसरे चरण की कई सीटों पर अपनों की नाराजगी का सामना करते आ रहे कांग्रेस प्रत्याशियों को अब चुनाव में भितरघात का डर सता रहा है। दूसरे चरण की जोधपुर, कोटा, डूंगरपुर-बांसवाड़ा, जैसलमेर-बाड़मेर जैसी लोकसभा सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों को लेकर कार्यकर्ताओं और नेताओं के असहयोग और भितरघात की शिकायतें प्रदेश कांग्रेस तक पहुंची थी, जिसके बाद प्रदेश नेतृत्व की ओर से ऐसे कार्यकर्ताओं नेताओं पर नजर रखने के निर्देश भी जिला इकाइयों के अध्यक्षों और प्रभारियों को दिए गए थे। शिकायतों के बाद शुक्रवार रात दो नेताओं पर कार्रवाई की गई है।
जैसलमेर-बाड़मेर में तो कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर जिला कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता ही दो धड़ों में बंटे हुए हैं। रालोपा से कांग्रेस में आए उम्मेदाराम बेनीवाल को लेकर पूर्व मंत्री अमीन खां खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। वहीं, पार्टी के अन्य नेता भी अंदरखाने नाराज हैं। डूंगरपुर-बांसवाड़ा में भी गठबंधन प्रत्याशी राजकुमार रोत को कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के असहयोग का सामना करना पड़ा है।
कार्यकर्ताओं और नेताओं के अंदरखाने कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद डामोर के लिए काम करने की शिकायतें पीसीसी तक पहुंची थीं। वहीं कोटा-बूंदी लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल को भितरघात का डर सता रहा है। पार्टी के एक धड़े ने उनसे दूरी बना रखी थीं। भाजपा से कांग्रेस में आए गुंजल को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर यहां भी जिला इकाई दो धड़ों में बंटी हुई थीं। जोधपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियाड़ा को भी भितरघात का डर सता रहा है।
इधर, बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर दूसरे चरण के मतदान के बाद भितरघात की शिकायतों को लेकर पूर्व मंत्री अमीन खां और जालोर-सिरोही लोकसभा सीट पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष की शिकायत पर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव बालेंदु सिंह शेखावत को 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
वहीं नागौर से गठबंधन के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस नेतृत्व से पार्टी नेताओं के भितरघात की शिकायतें की थी, जिस पर कई नेताओं को पार्टी से निष्कासित भी किया था।
Published on:
27 Apr 2024 08:42 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
