29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अर्चना शर्मा का वीडियो वायरल, ‘मुझे रोकने के लिए 40 खोखे में सौदा

-करीब 3 महीने पुराना बताया जा रहा है वीडियो, टिकट वितरण से पहले ही दावेदारों के बीच मचा घमासान

2 min read
Google source verification
ashok_1111111.jpg

जयपुर। टिकट वितरण से पहले ही कांग्रेस में दावेदारों के बीच घमासान बचा हुआ है। एक दूसरे की दावेदारी रद्द कराने दावेदार दिल्ली तक पहुंच गए हैं।

इसी बीच कांग्रेस के लिए सबसे मुश्किल सीटों में से एक माने जाने वाली मालवीय नगर सीट के दावेदारों के दो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक वीडियो में तमाम दावेदार कांग्रेस प्रत्याशी रहीं अर्चना शर्मा के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं तो वहीं अब दूसरा वीडियो अर्चना शर्मा का वायरल हो रहा है, जिसमें वे 40 खोके (करोड़) के सौदे की बात कर रही है।

हालांकि यह वीडियो करीब 3 महीने पुराना बताया जा रहा है लेकिन अब टिकट की दावेदारी के बीच अचानक से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

ये कहा वायरल वीडियो में

वायरल वीडियो में एक कार्यक्रम के दौरान अर्चना शर्मा यह कहती हुई सुनाई दे रही हैं कि..... मेरे प्रतिद्वंदी को लगा कि वे सर्वे में हार रहे हैं इसलिए जो मेरी पार्टी में मेरे प्रतिद्वंदी है उनसे गठजोड़ कर लूं, दोनों ने एक होटल में बैठक कर ली।

मुझे क्या पता दोनों ने बैठक की है, मैं कौनसा पीछे-पीछे घूमती हूं, लेकिन दीवारों के भी कान होते हैं और दीवारों से छनकर खबर बाहर आई कि 40 खोके का सौदा हुआ है। इतनी बड़ा सौदा है तो भाई फिर मुझे ही दे दो, मैं भला क्यों चुनाव लडूं, मुझे रोकने के लिए खर्च करते हो।

हालांकि वायरल वीडियो में अर्चना शर्मा किसी का नाम नहीं ले रही है लेकिन उनका इशारा भाजपा विधायक कालीचरण और कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा ओर ही बताया जा रहा है। अर्चना शर्मा के बाद मालवीय नगर में राजीव अरोड़ा को ही सबसे प्रबल दावेदार के तौर पर माना जा रहा है। अरोड़ा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भी बेहद नजदीकी हैं।

एआईसीसी में लग चुके हैं नारे
इधर पिछले चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहीं अर्चना शर्मा को इस बार टिकट नहीं देने की मांग को लेकर सोमवार को एआईसीसी मुख्यालय में अन्य दावेदारों के समर्थकों की ओर से जमकर नारेबाजी की गई थी।

वहीं मंगलवार को भी कांग्रेस की सह प्रभारी अमृता धवन से मुलाकात के दौरान अन्य दावेदारों ने अर्चना शर्मा की बजाए अन्य दावेदार को टिकट देने की मांग जोर-शोर से की थी। गौरतलब है कि अर्चना शर्मा मालवीय नगर से लगातार दो बार चुनाव हार चुकी हैं। हालांकि पिछला चुनाव उन्होंने बहुत ही कम अंतर से हारा था।

इनका कहना है

मुझे नहीं पता वे किसके लिए कह रहीं हैं, अगर मेरे लिए कह रहीं हैं तो फिर उन्हें अपने आरोपों को साबित करना चाहिए, और नहीं कर पाएं तो फिर राजनीति छोड़ देनी चाहिए।

राजीव अरोड़ा, कांग्रेस नेता