22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत जोड़ो यात्रा के बीच राहुल गांधी के साथ राजस्थानी लोक गीतों पर जमकर थिरके कांग्रेस नेता, वीडियो हुआ वायरल

-19 दिसंबर को अलवर सर्किट हाउस का बताया जा रहा है वीडियो, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, भंवर जितेंद्र सिंह सहित कई नेताओं के साथ राहुल गांधी ने किए अपने अनुभव साझा, राहुल गांधी के साथ बातचीत का वीडियो खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया

2 min read
Google source verification
2222.jpg

जयपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से राजस्थान में निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा के अलवर के अंतिम पड़ाव के बीच 19 दिसंबर को अलवर सर्किट हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, भंवर जितेंद्र सिंह, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा सहित कई अन्य मंत्री और विधायक राजस्थानी लोकगीतों पर जमकर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं।

बताया जाता है कि अलवर राजघराने के सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह की ओर से 19 दिसंबर को अलवर सर्किट हाउस में रात एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें लोक कलाकारों ने अपनी लोक गीतों की प्रस्तुति दी थी। उसी दौरान कांग्रेस के तमाम नेता राहुल गांधी के साथ वीडियो में थिरकते हुए नजर आए हैं।

करीब 4 दिन के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार रात को इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया और लिखा कि 'ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में आखिरी पड़ाव अलवर में राहुल गांधी ने राजस्थान के अपने अनुभव हम सबके साथ साझा किए, जो प्यार और अपनापन राहुल गांधी ने राजस्थान में महसूस किया उसके बारे में आप भी सुनिए कुछ दिलचस्प बातें।वीडियो में राहुल गांधी भी भारत जोड़ो को लेकर राजस्थान के अपने अनुभव के बारे में सब को साझा करते हुए नजर आ रहे हैं।

मंत्री रामलाल जाट ने कहा, अगली यात्रा कब होगी
वीडियो में कैबिनेट मंत्री रामलाल जाट राहुल गांधी से पूछते नजर आ रहे हैं कि अगली यात्रा कब होगी, इस पर राहुल गांधी ने कहा कि कब होनी चाहिए, जिस पर मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि यात्रा जब भी हो लेकिन उसमें भीलवाड़ा जिले को भी शामिल किया जाए।


वायरल वीडियो में कृष्णा पूनिया ने राहुल गांधी से कहती नजर आ रही हैं कि मालाखेड़ा में हुई जनसभा में राहुल गांधी के भाषण ने जनता को जोड़ने का काम किया है, नफरतों के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं इससे लोग काफी प्रभावित हुए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आमजन और किसानों से राहुल गांधी मिले, उसका भी एक अच्छा संदेश किसान वर्ग में गया है।

मुख्यमंत्री गहलोत ने चिरंजीवी योजना के बारे में बताया
वहीं वायरल वीडियो में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिरंजीवी योजना को लेकर बताया कि चिरंजीवी योजना में सभी प्रकार के जांच फ्री हैं और 10 लाख तक का बीमा सभी का कर दिया गया जिस पर राहुल गांधी खुश होते नजर आए।

राजस्थान में यात्राओं का बहुत महत्व
कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने राहुल गांधी से कहा कि राजस्थान में यात्राओं अपना महत्व है चाहे धार्मिक यात्रा हो या पॉलिटिकल यात्रा, लोग इन यात्राओं के प्रति बड़ा सम्मान रखते हैं। कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने पश्चिमी राजस्थान के जिलों को लेकर जानकारी दी कि पश्चिमी राजस्थान में राजनीतिक चेतना बहुत ज्यादा है, चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने भी राहुल गांधी को राजस्थान के बारे में जानकारी दी।

डोटासरा ने कहा, यात्रा में ढाई किलो वजन कम हुआ
वायरल वीडियो में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की तरफ मुखातिब होते हुए कहा कि अध्यक्ष जी यात्रा की वजह से कितना वजन कम हुआ जिस पर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि झालावाड़ से लेकर अलवर जिले तक ढाई किलो वजन कम हुआ है।

वीडियो देखें-Bharat Jodo Yatra: यात्रा आज Jhalawar से Kota का सफर करेगी | Rahul Gandhi | Congress | INC