
राजस्थान BJP ने अब इस नए 'बिग प्लान' पर शुरू किया काम, क्या Congress को मिलेगी शिकस्त?
[typography_font:14pt]'विकास कार्य हो सकेंगे'
मालवीया ने अपने क्षेत्र में विकास की उम्मीद जताते हुए कहा कि भाजपा में शामिल होने के बाद वागड़ क्षेत्र का विकास हो सकेगा। हमसे सटे गुजरात और मध्य प्रदेश की मदद से ग्रामीण अंचलों में विकास हो सकेगा।
[typography_font:14pt;" >
'मोदी-नड्डा भाषण सेप्रभावित'
मालवीया ने रविवार को नई दिल्ली में आयोजित भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अधिवेशन में जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उद्बोधन हुआ, उसे सुनकर हम सभी के रोंगटे खड़े हो गए। उनके भाषण को ना सिर्फ देश देख रहा था, बल्कि दुनिया के देश देख रहे थे कि हिंदुस्तान की क्या ताकत है? इन्हीं सब बातों से प्रभावित होकर एक बार फिर अपने पुराने घर भारतीय जनता पार्टी में ज्वाइन कर रहा हूँ।
ज़रूर देखें, विधायक रविंद्र सिंह भाटी और बुज़ुर्ग ग्रामीण महिला के बीच का ये संवाद
'राम मंदिर का बहिष्कार सही नहीं'
भाजपा का दामन थामने के बाद दिए उद्बोधन में मालवीया ने राम मंदिर का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा उन्होंने कहा, 'मैं सनातन धर्म, मंदिर और देवी-देवताओं को मानने वाला व्यक्ति हूं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने राम मंदिर के 22 तारीख को हुए प्रमाण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने का बहिष्कार किया था वो सही नहीं लगा था।'
[typography_font:14pt]'प्रधानमंत्री ने बढ़ाया मान'
[typography_font:14pt;" >मालवीया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मानगढ़ धाम में आकर आदिवासियों, वहां रहने वाले साधु संत और वागड़ क्षेत्र का मान बढ़ाया है। वे पहले ऐसे प्रधानमंत्री रहे जिन्होंने मानगढ़ धाम आकर इस क्षेत्र का देश भर में गौरव बढ़ाने का काम किया है।
Published on:
19 Feb 2024 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
