
सांगानेर से विधायक बने भजन लाल को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री बनाये जाने पर कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज ने भी बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए दी प्रतिक्रिया में कहा, 'सांगानेर के नवनिर्वाचित विधायक भजनलाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई है।'
भारद्वाज ने कहा कि मैंने हमेशा सांगानेर के लोगों का भला व क्षेत्र का विकास चाहा है। मुझे उम्मीद है कि भजन लाल अब सांगानेर के विकास के लिए और ज़्यादा बेहतर तरह से काम करेंगें।
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज हालिया संपन्न विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे भजन लाल के सामने सांगानेर सीट से प्रत्याशी थे। पहली बार विधानसभा चुनाव लड़े भजन लाल ने पुष्पेंद्र को 48 हज़ार 81 वोटों के भारी अंतर से शिकस्त दी थी।
Published on:
13 Dec 2023 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
