26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी को एयर एम्बुलेंस से मेदांता शिफ्ट किया गया

कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी को जयपुर से गुरुग्राम ले जाया गया है। डूडी की हालत स्थिर बनी हुई है। जिसकी वजह से एसएमएस अस्पताल से अब उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
dudi.jpg

जयपुर। कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी को जयपुर से गुरुग्राम ले जाया गया है। डूडी की हालत स्थिर बनी हुई है। जिसकी वजह से एसएमएस अस्पताल से अब उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। मंगलवार सुबह एयर एंबुलेंस जयपुर एयरपोर्ट पहुंची। एसएमएस अस्पताल से सुबह करीब साढ़े नो बजे डूडी को बाहर लाया गया। इसके बाद डूडी को जयपुर एयरपोर्ट ले जाया गया। जहां से डूडी को एयर एंबुलेंस लेकर रवाना हो गई। एयर एंबुलेंस में डॉक्टर्स की देखरेख में डूडी को ले जाया गया। रामेश्वर डूडी को एसएमएस के डॉक्टर्स की टीम की निगरानी में एयरपोर्ट से एयर एंबुलेंस में शिफ्ट किया गया।

बनाया गया ग्नीन कॉरिडोर..
कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी को एयरपोर्ट पर ले जाने से पहले ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। एसएमएस अस्पताल से एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। इस दौरान एसएमएस अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। साथ ही एसएमएस अस्पताल में भारी संख्या में डूडी के समर्थकों का जमावड़ा दिखा। वहीं पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा सहित कई कांग्रेसी नेता एसएमएस अस्पताल में मौजूद रहे। इससे पहले सोमवार रात को सीएम गहलोत एसएमएस अस्पताल पहुंचे थे।

दो दिन पहले हुआ था ब्रेन हेमरेज..
रामेश्वर डूडी की रविवार सुबह तबीयत बिगड़ी थी। जिसके बाद उन्हे मानसरोवर के मंगलम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उन्हें एसएमएस अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। जहां ब्रेन हेमरेज की वजह से उनकी सर्जरी की गई। इसके बाद उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। कोई खास सुधार नहीं हुआ। परिजनों के कहने पर एसएमएस अस्पताल प्रशासन की ओर से ट्रिटमेंट नोट बनाकर सोमवार को मेदांता अस्पताल भेजा गया। जिसके बाद मंगलवार सुबह डूडी को मेंदाता अस्पताल के लिए एयर एंबुलेंस से रैफर कर दिया गया।