21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस के नेता रामेश्वर डूडी को हुआ ब्रेन हेमरेज, SMS हॉस्पिटल में चल रहा ऑपरेशन, डॉक्टर बोले- हालत गंभीर

कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी की तबीयत खराब हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
photo1693119100.jpeg

जयपुर। कांग्रेस नेता और राजस्थान एग्रो बोर्ड के चेयरमैन रामेश्वर डूडी की रविवार सुबह तबीयत खराब हो गई है। डूडी को ब्रेन हेमरेज होना सामने आ रहा है। उन्हें मानसरोवर स्थित मंगलम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के सीनियर्स डॉक्टर्स की सलाह पर एसएमएस अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। यहां उनकी सर्जरी की जाएगी।

एसएमएस में चल रहा ऑपरेशन
जानकारी के अनुसार रामेश्वर डूडी की तबियत गंभीर बताई जा रही है, डॉक्टरों के अनुसार ब्रेन हेमरेज के बाद ब्रेन की मिड लाइन से 17 एमएम शिफ्टिंग हो गई है तो ऐसे हालात में ब्रेन एक बार काम करना बंद कर देता है। चिकित्सकों की टीम ने तत्काल ऑपरेशन शुरू किया। ये ऑपरेशन चिकित्सकों के लिए सबसे बड़ी चुनौती है, क्योंकि डूडी की खून को पतला करने की दवा चल रही है और हार्ट की सर्जरी भी हो चुकी है, ऐसे में सर्जरी बेहद जटिल हो जाती है। सर्जरी एसएमएस अस्पताल अधीक्षक और वरिष्ठ न्यूरो सर्जन अचल शर्मा के निर्देशन में की जा रही है।

सीएम गहलोत ने पूछे हाल
एग्रो बोर्ड अध्यक्ष रामेश्वर डूडी की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अस्पताल पहुंचे। सीएम गहलोत ने डॉक्टरों से डूडी के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ली। साथ ही इलाज को लेकर दिशा निर्देश दिए। डॉक्टरों के अनुसार डूडी के स्वास्थ्य में अब सुधार है।

बता दें कि रामेश्वर डूडी की रविवार सुबह तबीयत बिगड़ी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने ब्रेन हेमरेज को लेकर उनका इलाज करना शुरू किया। डूडी की तबीयत बिगड़ने के बाद कांग्रेस नेताओं का अस्पताल में आने जाने का सिलसिला जारी है। वहीं बीकानेर से कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिशनाराम भी जयपुर के लिए रवाना हो गए है। अस्पताल में डूडी के समर्थकों की भारी भीड़ देखी जा रही है।