
जयपुर। प्रदेश में डेढ़ माह बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election 2018) के मद्देनजर कांग्रेस अब जनता से पूछकर घोषणा पत्र तैयार करेगी। इसके लिए कांग्रेस ऑनलाइन प्रक्रिया का सहारा लिया। प्रदेश कांग्रेस ने मोबाइल फोन नंबर और सोशल मीडिया पर जनता से सुझाव मांगे है। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष Sachin Pilot ने एक फोन नंबर जारी किया। फोन नंबर 9911448200 पर कॉल करके या एसएमएस के जरिए अपने सुझाव दे सकता है। इसके अलावा फेसबुक या व्हाट्सएप्प भी अपना सुझाव दे सकता है। प्रदेश कांग्रेस के घोषणा पत्र समिति के चेयरमैन और पूर्व सांसद हरीश चौधरी ने कहा कि जनता से मिले सुझावों के बाद पार्टी 15 से 18 नवंबर के बीच अपना घोषणा पत्र जारी कर देगी। इसे जनघोषणा पत्र का नाम दिया जाएगा। इस मौके पर पायलट ने खुद नंबर डायल कर समिति को सबसे पहले दो सुझाव दिए। उन्होंने युवाओं के लिए रोजगार और किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए उपाय करने का सुझाव दिया।
पायलट ने कहा कि घोषणापत्र किसी भी तरह की जुमलेबाजी से दूर होगा और हम वही वादा करेंगे, जो हम पूरा कर सकते हैं। इस मौके पर पायलट ने कहा कि हम जल्द ही सरकार का रिपोर्ट कार्ड भी जारी करेंगे। इस रिपोर्ट कार्ड में हर विधानसभा क्षेत्र के लिए सरकार की घोषणाओं पर हुए काम का कच्चा चि_ा जनता के सामने रखा जाएगा। हम लोगों को बताएंगे कि सरकार ने कहा क्या और किया कितना। इसके लिए विशेष वीडियो भी तैयार किए गए हैं।
Published on:
03 Nov 2018 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
