20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा प्रकरण पर बोले राठौड़, यह सरकार की नौटंकी

कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा वापस लेने के मामले पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सरकार को घेरा है। उन्होंने इस्तीफा प्रकरण को नौटंकी करार दिया और कहा कि अब स्पष्ट हो गया कि विधायकों ने स्वेच्छा से अपने इस्तीफे दिए थे।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Dec 31, 2022

कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा प्रकरण बोले राठौड़, यह सरकार की नौटंकी थी

कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा प्रकरण बोले राठौड़, यह सरकार की नौटंकी थी,कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा प्रकरण बोले राठौड़, यह सरकार की नौटंकी थी,कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा प्रकरण बोले राठौड़, यह सरकार की नौटंकी थी

जयपुर। कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा वापस लेने के मामले पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सरकार को घेरा है। उन्होंने इस्तीफा प्रकरण को नौटंकी करार दिया और कहा कि अब स्पष्ट हो गया कि विधायकों ने स्वेच्छा से अपने इस्तीफे दिए थे। राठौड़ ने विधायकों के 3 माह तक के वेतन भत्ते और इस दौरान विधायकों द्वारा विधायक कोष से जारी की गई स्वीकृतिया निरस्त करने की मांग की है।

राठौड़ ने कहा है कि विधायकों के इस्तीफा देने के मामले में उन्होंने पिछले दिनों राजस्थान हाईकोर्ट में पीआईएल लगाई थी। जब कोर्ट ने नोटिस जारी किया तो इनसे जवाब देते नहीं बन रहा है। क्याेंकि संविधान में उल्लेख है कि इस्तीफे दिए जा सकते हैं, उन्हें वापस लेने का कोई प्रावधान नहीं है। पहले कह रहे थे त्याग पत्र दिए नहीं और अब वापस ले रहे हैं। आपको बता दें कि विधायकों के इस्तीफे मामले में 2 जनवरी को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है।


यह भी पढ़ें : Year Ender 2022: एकजुटता का दावा, मगर गुटों में बंटी नजर आई राजस्थान भाजपा

राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस विधायकों का इस्तीफा और विधानसभा अध्यक्ष द्वारा निर्णय ना सुनाया जाना प्रजातंत्र का मजाक और संविधान का माख़ौल है। जिस प्रकार कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी आलाकमान के जो दूत थे उनका राजस्थान कांग्रेस की सरकार और विधायकों ने अनादर किया वह सीएम की कुर्सी बचाने की नौटंकी थी। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभ सत्र में इस मुद्दे पर सरकार को घेरा जाएगा। साथ ही अन्य मुद्दे भी तैयार कर रहे हैं, जिन्हें लेकर हम सदन में सत्तापक्ष से जवाब मांगेंगे।