10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Election : उम्मीदवारों के चयन में कांग्रेस पीछे, इन 3 जिलों में अब तक एक भी टिकट तय नहीं

Rajasthan Election : राज्य में कांग्रेस सरकार को रिपीट करने को लेकर टिकट वितरण में फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। यही वजह है कि भाजपा के मुकाबले कांग्रेस में टिकट वितरण की रफ्तार धीमी चल रही है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Oct 29, 2023

CM ASHOK GEHLOT

Rajasthan Election : राज्य में कांग्रेस सरकार को रिपीट करने को लेकर टिकट वितरण में फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। यही वजह है कि भाजपा के मुकाबले कांग्रेस में टिकट वितरण की रफ्तार धीमी चल रही है। राज्य की 200 विधानसभा सीटों में से 95 सीटों पर उम्मीदवार उतारे जा चुके हैं। अब तक टिकट वितरण को देखा जाए तो हाड़ौती संभाग में कांग्रेस ज्यादा मंथन करता दिख रही है। यही वजह है कि कोटा संभाग में 17 सीटों में से मात्र 4 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। इसके बाद कमजोर स्थिति मारवाड़ में आने वाले जोधपुर संभाग की है। जहां 33 सीटों में से 12 पर ही उम्मीदवार उतारे जा सके हैं। अन्य पांच संभागों में करीब पचास फीसदी या उससे अधिक टिकट दिए जा चुके हैं।

प्रदेश के 33 जिलों में से कांग्रेस ने दौसा जिले की सभी 5 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए है। वहां हाड़ौती के दो जिलों सहित तीन जिले ऐसे हैं, जिनमें अभी तक एक भी उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है। जयपुर संभाग के अलवर जिले में भी कांग्रेस को टिकट चयन में ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है। जिले की 11 सीटों में से मात्र 4 पर टिकट दिए गए हैं। वहीं जयपुर की 19 में से 10 सीटों पर घोषणा हो चुकी है।

यह भी पढ़ें : विकास से कोसों दूर शेरगांव ने आज तक नहीं देखा प्रत्याशी का चेहरा

राज्य की वर्तमान कांग्रेस सरकार को बनवाने में पूर्वी राजस्थान के मतदाता की अहम भूमिका रही थी। संभाग की 19 सीटों में से भाजपा को मात्र 1 सीट मिली। ज्यादातर सीट कांग्रेस की झोली में गिरी। कुछ निर्दलीय व अन्य दलों ने जीती, लेकिन वे भी कांग्रेस के पाले में आ गए।


अब तक कांग्रेस ने सभाओं पर यहां रखा फोकस
कांग्रेस चुनावी सरगर्मी तेज होने के बाद बड़े राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की सात सभाएं करा चुकी है। मारवाड़ा के बांसवाड़ा जिले में राहुल गांधी, हाड़ौती के बांरा और अजमेर संभाग के भीलवाड़ा जिले में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्वी राजस्थान के दौसा और शेखावाटी के झुंझुंनूं जिले के अलावा अजमेर संभाग के टोंक जिले में प्रियंका गांधी संभाएं कर चुकी हैं। इसी तरह जयपुर में खरगे और राहुल गांधी की सभा हो चुकी है। अब कांग्रेस राहुल और सोनिया गांधी की सभाओं सहित अन्य नेताओं की सभा को लेकर भी तैयारी में जुटी है।

यह भी पढ़ें : कोर कमेटी की बैठक में भाजपा ने इन सीटों पर दो से पांच नामों के किए पैनल तैयार, पढ़ें पूरी खबर


अब तक तीनों में टिकट नहीं, चार में एक-एक
कांग्रेस राज्य के 33 जिलों में से अब तक जैसलमेर, झालावाड़, कोटा जिले में एक भी टिकट नहीं दे सकी है। झालावाड़ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का गढ़ होने से मजबूत उम्मीदवारों पर मंथन चल रहा है। वहीं जालौर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जिले में अब सिर्फ एक-एक टिकट दिया गया है।

संभाग - कुल सीट - अब तक टिकट
जयपुर - 50 - 27
जोधपुर - 33 - 12
अजमेर - 29 - 14
उदयपुर - 28 - 14
बीकानेर - 24 - 14
कोटा - 17 - 4
भरतपुर - 19 - 10