
कांग्रेस ने केवल गरीबी हटाओ का नारा दिया, मगर मोदी सरकार ने देश को गरीबी से बाहर निकाला-शेखावत
Rajasthan Assembly Election 2023 जयपुर। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में देश से गरीबी हटाओ का केवल नारा दिया, गरीबी हटाने के लिए जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं किया, जबकि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के योजनाएं चलाकर देश को गरीबी से बाहर निकालने का काम किया। उन्होंने गहलोत सरकार पर विकास कार्यों में भेदभाव करने का आरोप लगाया। शेखावत गुरुवार को भाजपा जैसलमेर की ओर से आयोजित महाजनसंपर्क अभियान के तहत लाभार्थियों के सम्मेलन में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी के जमाने से कांग्रेस देश से गरीबी हटाओ का नारा देती आ रही है, लेकिन वह केवल नारा ही बनकर रह गया। इसके लिए जो काम किया जाना चाहिए था, वह नहीं हुआ, लेकिन जब से देश में भाजपा की मोदी सरकार आई है, तब से बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य हो रहे हैं। शेखावत ने कहा कि नौ साल पहले देश की हालात खराब थी। आए दिन आतंकी हमले होते थे। सीमा पर सैनिकों के सिर काट लिए जाते थे। भारत के लोगों में यह संदेह होने लगा था कि यह लोकतांत्रिक व्यवस्था सफल भी है कि नहीं।
जल जीवन मिशन में राज्य की धीमी गति
शेखावत ने कहा कि जल जीवन मिशन में सबसे ज्यादा पैसा राजस्थान को मिला, अभी तक चालीस हजार करोड़ रुपए राजस्थान को दिए, लेकिन जिस गति से काम राजस्थान में होना चाहिए, वैसा नहीं हुआ। गहलोत सरकार पानी पर राजनीति कर रही है।
यह भी पढ़ें:-भाजपा का बड़ा दाव, सरकार बनने पर राजस्थान के इन सात जिलों में भी बनाएंगे ओबीसी सर्टिफिकेट
गहलोत के आरोपों पर पलटवार
शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा उन पर लगाए जा रहे आरोपों पर कहा कि उन्होंने जनता के आशीर्वाद से गहलोत के बेटे को चुनाव में हराया। इससे वे बौखला गए हैं और अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। मैंने यदि एक भी गलत काम किया या पैसा लिया है तो मुझे फांसी मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक तरफ सबको साथ लेकर चलने वाली मोदी सरकार है। दूसरी ओर राज्य में गहलोत की सरकार है, जो भ्रष्टाचार में लिप्त है। पेपर लीक सरकार है।
महंगाई राहत के नाम पर रेवड़ियां बांट रहे
शेखावत ने कहा कि जब पूरे देश में महंगाई कम हो रही है, तब ये महंगाई राहत शिविर लगा रहे हैं। कैंप में लाइन लगाकर लोगों को परेशान किया। देश में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान में है। सरकार राहत शिविर के नाम पर पाप कर रही है।
Published on:
15 Jun 2023 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
