
जयपुर। राजधानी के मानसरोवर में हुए कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी पर गंभीर आरोप लगाए, खरगे ने कहा कि हमें केवल भाजपा से ही नहीं लड़ना है बल्कि ईडी और सीबीआई से भी लड़ना है। पीएम मोदी हमारे सामने बीजेपी का प्रत्याशी खड़ा करते हैं तो दूसरी तरफ ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स को भी खड़ा करते हैं, इन सभी को मात देकर हमें जीत हासिल करनी है। खरगे ने कहा कि कहीं भी हमारे पार्टी का सम्मेलन या अधिवेशन होता है तो उसे दिन हमारे नेताओं पर ईडी के छापे पड़ते हैं।
एससी- एसटी का अपमान करती है बीजेपी
खरगे ने कहा कि केंद्र सरकार और बीजेपी एससी-एसटी वर्ग का अपमान करती है, देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को नई संसद भवन के लोकार्पण समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया। वहीं पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी संसद भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में निमंत्रण नहीं दिया गया था, यह देश के एससी-एसटी क अपमान है। खरगे ने कहा कि हमने हमेशा महिलाओं को राजनीति में आगे बढ़ाया है, देश को पहली महिला प्रधानमंत्री, महिला राज्यपाल, महिला राष्ट्रपति और महिला लोकसभा स्पीकर कांग्रेस पार्टी ने दी है। कांग्रेस ने पंचायत राज में जो महिलाओं को अधिकार दिए थे उसकी वजह से आज देश में 14 लाख महिला जनप्रतिनिधि पंचायत में चुनी गई हैं।
आर्थिक विकास दर में राजस्थान देश में दूसरे स्थान पर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि आर्थिक विकास दर में आज राजस्थान उत्तर भारत में नंबर वन और देश में दूसरे स्थान पर है। देश के सामने आज कई चुनौतियां हैं, लोकतंत्र खतरे में है, संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं।
राहुल गांधी ने जो भारत जोड़ो यात्रा में अहिंसा और प्रेम का जो संदेश दिया उसे हम आगे बढ़ा रहे हैं। पूरे डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह इस बात का गवाह है कि इस बार सरकार रिपीट होगी, और जब तक कांग्रेस का नया भवन का तैयार हो जाएगा तब तक राज्य में कांग्रेस और केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बन जाएगी।
कांग्रेस के कार्यकर्ता बब्बर शेर
पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता बब्बर शेर हैं हम ईडी सीबीआई और इनकम टैक्स नहीं डरते हैं। इन्हीं कार्यकर्ताओं के दम पर 2018 में कांग्रेस की सरकार बनी थी और अब 23 में भी सरकार रिपीट होगी। सम्मेलन को कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश, प्रताप सिंह खाचरियावास, गोविंद राम मेघवाल, सालेह मोहम्मद, भंवर जितेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया। विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी भी सम्मेलन में मौजूद रहे।
सम्मेलन में तीनों डोम कार्यकर्ताओं से भरे रहे
कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए वीटी रोड ग्राउंड में तीन डोम बनाए गए थे और तीनों ही डोम कार्यकर्ताओं से भर रहे।
गहलोत-पायलट के भाषण के दौरान जमकर नारेबाजी
मंच पर जब सचिन पायलट बोल रहे थे तब भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की तो वहीं गहलोत के संबोधन के दौरान भी कार्यकर्ता लगातार जोश के साथ नारेबाजी करते रहे।
मंच पर हुई गफलत
मंच पर उसे वक्त गफलत भी नजर आई, जब राहुल गांधी भाषण देने के लिए माइक तक पहुंच गए थे तब डोटासरा ने कहा कि खरगे जी कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद देंगे। उसके बाद राहुल गांधी अपनी सीट पर जाकर बैठ गए फिर खरगे माइक तक आए और कहा कि पहले राहुल गांधी बोलेंगे और वे उनके बाद बोलेंगे, तब फिर राहुल गांधी ने अपना भाषण शुरू किया।
रिद्धि सिद्धि चौराहे से ही जोश में नारेबाजी करते हुए पहुंचे कार्यकर्ता
कांग्रेस के कार्यकर्ता रिद्धि-सिद्धि चौराहे से ही सभा स्थल तक जोश में पार्टी नेताओं के समर्थन में नारेबाजी करते हुए पहुंच रहे थे। कार्यकर्ताओं ने हाथों में अपने-अपने नेताओं के तख्तियां और बैनर लेकर नारेबाजी भी की।
गर्मी और पानी से बेहाल दिखे कार्यकर्ता
सभा स्थल पर तेज गर्मी, उमस से कार्यकर्ता परेशान दिखे तो वहीं पीने के पानी नहीं होने के चलते भी परेशान नजर आए।
राहुल का भाषण खत्म होते ही जाने लगे कार्यकर्ता
वहीं मंच पर जब राहुल गांधी का भाषण खत्म हुआ उसके तुरंत बाद ही कांग्रेस कार्यकर्ता वहां से उठ खड़े हुए और जाने लगे, तब मंच से कार्यकर्ताओं को रोकने का आह्वान किया गया और कहा गया की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे बोलेंगे, हालांकि तब भी कार्यकर्ताओं का जाना जारी रहा।
खरगे-राहुल ने की गहलोत सरकार के कामकाज की तारीफ
अपने भाषण के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने गहलोत सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ की। खास तौर पर चिरंजीवी बीमा योजना, 500 रुपए मे गैस सिलेंडर, ओल्ड पेंशन स्कीम और सामाजिक सुरक्षा पेंशन का जिक्र किया।
40 मिनट बोले खरगे
मल्लिकार्जुन खरगे ने कार्यकर्ता सम्मेलन में करीब 40 मिनट भाषण दिया तो वहीं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 21 मिनट तक भाषण दिया।
वीडियो देखेंः- Rajasthan Election 2023: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जयपुर दौरा | Rahul Gandhi | Congress
Published on:
23 Sept 2023 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
