28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांसदों के निलंबन के विरोध में कांग्रेस का हल्ला बोल,  राजस्थान के सभी जिलों में धरना-प्रदर्शन

-जयपुर में शहीद स्मारक पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में धरना, विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस का पहला बड़ा प्रदर्शन

2 min read
Google source verification
dharna.jpg

जयपुर। संसद में 140 से ज्यादा सांसदों के निलंबन के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस ने प्रदेश भर में हल्ला बोल किया। सभी जिला मुख्यालयों पर धरना देकर कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के प्रति आक्रोश जताया। राजधानी जयपुर में भी शहीद स्मारक पर सुबह 11 से लेकर दोपहर 2 तक धरना दिया गया। विधानसभा चुनाव में हार के बाद प्रदेश कांग्रेस का ये पहले बड़ा प्रदर्शन था। धरने में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधायक विद्याधर चौधरी, प्रशांत शर्मा, शिखा बराला, पूर्व विधायक संयम लोढ़ा, गोपाल मीणा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। धरने को 'लोकतंत्र बचाओ' दिवस का नाम दिया गया था।

सीपीआई भी धरने में शामिल

इधर इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल 'सीपीआई' कार्यकर्ताओं ने भी पूर्व विधायक कामरेड अमराराम के नेतृत्व में शहीद स्मारक पर प्रदर्शन किया और कांग्रेस के धरने में शामिल हुए।

सुरक्षा पर सवाल पूछने वालों पर ही कार्रवाई

धरने को संबोधित करते हुए डोटासरा ने कहा कि संसद में सुरक्षा में चूक को लेकर सवाल करने वाले सांसदों को ही निलंबित कर दिया गया। इससे साफ है कि देश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है और अघोषित आपातकाल देश पर थोपा जा रहा है। पूरा विश्व हमारी तरफ देख रहा है कि भारत का इतना मजबूत लोकतंत्र होने के बावजूद भी मोदी सरकार उसे खत्म करने पर तुली हुई है।

पता नहीं आगे चुनाव भी होंगे क्या?

पीसीसी चीफ ने कहा कि जिस तरह से मोदी सरकार तानाशाही रवैया अपनाए हुए हैं उससे तो यही आशंका बनी हुई है कि आगे चुनाव भी होंगे या नहीं। पूरा देश इसे लेकर चिंतित है, लेकिन देश की जनता को अब इस बारे में सोचना होगा।

डोटासरा ने भजन लाल पर कसा तंज

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर तंज करते हुए कहा कि राजस्थान की जनता ने भाजपा को बहुमत दिया है, ऐसे में जो वादे जनता से किए हैं उन्हें पूरा करने में मुख्यमंत्री को अपनी शक्ति लगानी चाहिए न कि दिल्ली के फेरे लगाने में। मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री दिल्ली के चक्कर लगा रहे हैं इन्हें चाहिए कि दिल्ली के चक्कर लगाने के बजाए विभागों का बंटवारा किया जाए जिससे की जनता के काम हों।

वीडियो देखेंः- Rajasthan Cabinet News : Rajasthan में मंत्रियों का शपथ ग्रहण | ये विधायक बनेंगे मंत्री