
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की रैली 'उल्टा गुनहगार साहूकार को डांटे' कहावत के सिवाय कुछ भी नहीं-राजे
जयपुर।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने महंगाई के लिए कांग्रेस को ही जिम्मेदार ठहराया है। राजे ने कहा है कि महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की रैली 'उल्टा गुनहगार साहूकार को डांटे' कहावत के सिवाय कुछ भी नहीं है क्योंकि महंगाई की जन्मदाता तो खुद कांग्रेस है।
राजे ने कहा कि जनता समझ चुकी है कि महंगाई हटाना है तो कांग्रेस हटाओ और भाजपा लाओ। जनता अच्छी तरह जानती है कि देश में पेट्रोल-डीज़ल और बिजली सबसे महंगी राजस्थान में है। कांग्रेस को महंगाई के खिलाफ रैली करने का कोई हक नहीं है, क्योंकि जो मुद्रास्फीति कांग्रेस राज में 28 फीसदी थी, वह मोदी सरकार में 3.7 प्रतिशत रह गई है। पूर्व सीएम ने कहा कि अच्छा तो यह होता कि राहुल गांधी प्रदेश की जनता को राहत देने के लिए पेट्रोल-डीजल तथा बिजली के दाम कम करने की घोषणा करते। राहुल गांधी विधानसभा चुनाव में घोषणा करके गए थे कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो 10 दिन में किसानों का दो लाख तक का कर्जा माफ कर दिया जाएगा। इस रैली में उम्मीद थी कि राहुल कर्ज माफी की घोषणा करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। राजे ने कहा कि प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि यदि महंगाई हटाना है तो कांग्रेस हटाओ और भाजपा लाओ।
जिनका हिन्दुत्व में विश्वास नहीं, वे हिन्दू नहीं कहे जा सकते-देवनानी
विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने कहा है कि कांग्रेस की रैली पूरी तरह से फ्लाॅप शो रही। तमाम सरकारी मशीनरी को झोंकने के बावजूद रैली में भीड़ की संख्या कुछ हजारों में सिमट कर रह गई, जबकि दावा एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने का किया गया था। देवनानी ने कहा कि विडम्बना देखिए, जिनके दादाजी पारसी, माता कैथोलिक हैं, वह भारत के लोगों को हिन्दू और हिंदुत्व की परिभाषा सिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिनका हिन्दुत्व में विश्वास नहीं है, उन्हें हिन्दू नहीं कहा सकता है। हिन्दुत्व के बारे में राहुल गांधी का ज्ञान शून्य भी नहीं है, जबकि सुप्रीम कोर्ट भी स्वीकार कर चुका है कि हिन्दुत्व एक जीवनशैली है।
Published on:
12 Dec 2021 09:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
