22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ बोले, महिला आरक्षण पर केंद्र सरकार की नीयत में खोट

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने ईआरसीपी के मुद्दे पर आरसीबी के मुद्दे पर कहा, 25 सीटें देने वाली जनता जीरो पर भी ला सकती है।

2 min read
Google source verification
vallabh_1.jpg

जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने संसद में पारित हुए महिला आरक्षण बिल को लेकर केंद्र सरकार की नीयत पर सवाल खड़े किए हैं। वल्लभ का कहना है कि बिल 2029 में लागू होगा, जिससे साफ है कि केंद्र सरकार की नीयत में खोट है। वल्लभ ने महिला आरक्षण, राजस्थान विधानसभा चुनाव, ईआरसीपी सहित कई मुद्दों को लेकर राजस्थान पत्रिका से खास बातचीत की, पेश से बातचीत के प्रमुख अंशः


सवाल-महिला आरक्षण बिल संसद में पारित हुआ है, क्या इसका महिलाओं को फायदा मिलेगा?

जवाब- महिला आरक्षण 2029 में लागू होगा।जिस दिन संसद में बिल पारित हुआ था उसी दिन से क्यों नहीं लागू होना चाहिए था। प्रधानमंत्री एकाएक बिना सोचे-समझे नोटबंदी और लॉकडाउन का फैसला ले लेते हैं, तो फिर महिला आरक्षण लागू करने का तुरंत फैसला क्यों नहीं लिया। कहीं न कहीं केंद्र सरकार की नीयत में खोट है। कांग्रेस ने हमेशा महिलाओं को राजनीति में आगे बढ़ाया है, देश को पहली महिला प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष कांग्रेस ने दी है। भाजपा को बने 40 साल हो गए हैं लेकिन आज तक कोई महिला अध्यक्ष नहीं बन पाई।

सवाल-डीएमके के नेताओं ने सनातन धर्म पर टिप्पणी की, क्या इससे नुकसान होगा?

जवाब- यह डीएमके का अपना बयान हो सकता है, इंडिया गठबंधन का नहीं, हम उनके बयान से सहमत नहीं है, हमने इसकी निंदा भी की है। हमें सनातनी होने पर गर्व है, सनातन धर्म तो वसुधैव कुटुंबकम और सर्वधर्म समभाव की बात करता है, भाजपा के जो लोग इसे मुद्दा बना रहे हैं उन्हें धर्म के बारे में कितनी जानकारी है, यह भी सबको पता है।

सवाल-ईआरसीपी चुनाव में बड़ा मुद्दा बनेगा?

जवाब-राजस्थान ने दो बार बीजेपी को 25 लोकसभा सांसद दिए हैं, क्या इन 25 सांसदों में साहस नहीं है कि वे प्रधानमंत्री से बात करके इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाएं, जब राजस्थान सरकार 14 हजार करोड़ रुपए इस परियोजना के लिए दे सकती है तो केंद्र सरकार इसमें क्यों आनाकानी कर रही है। जनता बीजेपी को 25 सांसद दे सकती है तो जीरो पर भी ला सकती है।

सवाल-आप चुनाव घोषणा पत्र कमेटी के कन्वीनर हैं, क्या मुद्दे शामिल होंगे

जवाब-राजस्थान कांग्रेस का चुनाव घोषणा पत्र इस बार गेम चेंजर साबित होगा, उसमें कुछ घोषणा ऐसी होंगी जो अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी लाभ देगी। किसान-युवा, महिला सशक्तिकरण और रोजगार पर ज्यादा फोकस रहेगा। मिशन 2030 को लेकर जो 2 करोड़ सुझाव आए हैं उनमें से भी कुछ सुझावों को चुनाव घोषणा पत्र में शामिल करेंगे।

सवाल-दावा किया जा रहा है कि सरकार रिपीट होगी?

जवाब-राजस्थान में सरकार बदलने की जो परंपरा चली जा रही है उसका रिवाज टूटेगा। हमारी सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया है, चिरंजीवी योजना, राइट टू हेल्थ, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, ओल्ड पेंशन स्कीम, 500 रुपए में गैस सिलेंडर दे रही है। राजस्थान देश में एक मॉडल स्टेट के रूप में सामने आया है। राजस्थान की जीडीपी 11.4 है जो देश में दूसरे नंबर पर है।

वीडियो देखेंः- Owaisi ने Women Reservation Bill का क्यों किया विरोध | Parliament Special Session | Breaking News