26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Congress. मंडावा और खींवसर में नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी

प्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश की मण्डावा एवं खींवसर में उपचुनाव के लिए कांग्रेस नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Oct 09, 2019

cm ashok gehlot statement on ban on pan masala and gutkha

प्लास्टिक बैन पर सीएम ने कांच की बोतल दिखा कर कहा मैं खुद उपयोग नहीं करता, गुटखा प्रतिबंध पर कही ये बात

जयपुर 9 अक्टूबर। प्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश की मण्डावा एवं खींवसर में उपचुनाव के लिए कांग्रेस नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। दोनों सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान होगा और 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे। कांग्रेस ने मंडावा में पूर्व विधायक रीटा चौधरी और खींवसर में पूर्व मंत्री हरेन्द्र मिर्धा को प्रत्याशी बनाया है। रीटा चौधरी का मुकाबला भाजपा की सुशीला सींगडा से और हरेन्द्र मिर्धा का मुकाबला रालोपा के नारायण बेनीवाल से है। इन दोनों सीटों पर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नहीं जीत पाई थी। मंडावा से भाजपा के नरेन्द्र खींचड और खींवसर से रालोपा के हनुमान बेनीवाल चुनाव जीते थे। बाद में लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद दोनों ने अपनी विधानसभा सीटों से इस्तीफा दे दिया था।

कांग्रेस पार्टी की ओर से मण्डावा में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मकबूल मण्डेलिया, भरतराम मेघवाल, जगदीश जांगिड, खानू खां बुधवाली, महासचिव डॉ. अजीतसिंह शेखावत, मंगलाराम गोदारा, बालकृष्ण खींची, पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाडी और प्रदेश कांग्रेस सचिव के.के. हरितवाल को लगाया है। इसके अलावा खींवसर में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवरसिंह भाटी, ममता भूपेश, विधायक मदन प्रजापत, मंजू देवी मेघवाल, रूपाराम मेघवाल, मनीषा पंवार, पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र गोयल, पूर्व विधायक रतन देवासी, सोना देवी बावरी, विजय पूनिया और भंवरलाल (पांचू) को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये नेता अपने अपने क्षेत्र में जाकर प्रचार और अन्य चुनावी रणनीति में जुटेंगे और प्रचार थमने तक वहीं रहेंगे। कांग्रेस के लिए ये दोनों सीटें प्रतिष्ठा की लडाई है।

इसी तरह पीसीसी में स्थापित कन्ट्रोल रूम में प्रदेश कांग्रेस संगठन महासचिव महेश शर्मा, महासचिव गिरिराज गर्ग, सचिव प्रशान्त शर्मा, राजेश चौधरी, सुशील आसोपा, शारदा साध, अखिलेश अत्री, सुरेन्द्र लाम्बा, विक्रमसिंह शेखावत (चूरू), पवन राजोरिया, राजेन्द्र शर्मा, अब्दुल हफीज जयपुरी,गोपाल नावरिया, मानसिंह कुमावत, राजेन्द्र मीणा, कुलदीप राजपुरोहित और राजेन्द्र आर्य को शामिल किया गया है।