24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन जारी, सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता

-जयपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में ब्लॉक कांग्रेस की ओर से किए गए विरोध प्रदर्शन, जयपुर में कांवटिया अस्पताल सर्किल, कलेक्ट्रेट पर किया गया विरोध प्रदर्शन

2 min read
Google source verification
congress protest

congress protest ,congress protest ,congress protest

जयपुर। पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में प्रदेश कांग्रेस की ओर से 7 से 17 जुलाई तक होने वाले विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है गुरूवार को को भी जयपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की ओर से विरोध प्रदर्शन किए गए।

इस दौरान कई स्थानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया तो कहीं ऊंट गाड़ी और बैलगाड़ी चलाकर विरोध दर्ज कराया गया। राजधानी जयपुर में गुरूवार को शास्त्री नगर स्थित कांवटिया अस्पताल सर्किल और कलेक्ट्रेट सर्किल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पेट्रोल डीजल की दरें कम करने की मांग की। इधर कावंटिया अस्पताल सर्किल से शास्त्री नगर सर्किल तक हवामहल से विधायक और मुख्य सचेतक में जोशी के नेतृत्व में मार्च निकाला गया, जिसमें ऊंट गाड़ी, बैलगाड़ी और साइकिल पर सवार होकर लोगों ने महंगाई का विरोध जताया।

विरोध प्रदर्शन के दौरान मुख्य सचेतक में जोशी ने कहा कि पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बेतहाशा वृद्धि से हर चीज महंगी हो गई है, आमजन का घर परिवार को पालना मुश्किल हो गया है। बेरोजगारी चरम पर है, लोगों की काम धंधे ठप्प पड़े हैं। ऐसे में केंद्र की मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम नियंत्रित करें या फिर गद्दी खाली करे।

कलेक्ट्रेट पर फूंका प्रधानमंत्री का पुतला
वहीं बनीपार्क ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से कलेक्ट्रेट पर कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन से विधायक और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के नेतृत्व में जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए पेट्रोल डीजल की दरें कम करने और महंगाई कम करने की मांग केंद्र सरकार से की।

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि महंगाई कम करने का वादा कर जनता के वोट लेकर सत्ता में आए लोग अब महंगाई कम करने के नाम पर चुप हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम होने के बावजूद पेट्रोल-डील के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, परिवहन मंत्री ने कहा कि आने वाली पीढ़ियां भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार को माफ नहीं करेगी। इधर घाटगेट के नवाब के चौराहे पर भी कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की ओर से महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।