8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खादी से जींस,टी- शर्ट में नजर आएगा कांग्रेस सेवादल

ब्लू जींस- सफेद टी शर्ट और कैप होगा सेवादल युवा ब्रिगेड का ड्रेस कोड

2 min read
Google source verification
congress sewadal

congress sewadal

फिरोज सैफी
जयपुर।देश की आजादी में अहम रोल निभाने और कांग्रेस के हरावल दस्ते के रूप में मशहूर कांग्रेस सेवादल अब अपने नए रूप में नजर आएगी, जिसमें खादी की जगह सेवादल के कार्यकर्ता जींस और टी शर्ट में नजर आएंगे। दरअसल जींस टी शर्ट मूल सेवादल के लिए नहीं बल्कि नए गठित हो रहे सेवादल यूथ ब्रिगेड के लिए है। सेवादल यूथ ब्रिगेड की देश भर में एक साथ पहली बार लॉन्चिंग हो रही है । हालांकि लान्चिंग की तारीख तो तय नहीं पो पाई, लेकिन बताया जा रहा है अगस्त में इसकी लॉन्चिंग होगी।


16 साल से ऊपर के युवा होंगे शामिल

पार्टी के जानकार सूत्रों की माने तो नए गठित होने वाले सेवादल युवा ब्रिगेड में 16 साल से लेकर 35 साल के युवाओं को इसमें शामिल किया जाएगा। युवा ब्रिगेड के गठन के पीछे कांग्रेस नेताओं का तर्क है कि युवा ब्रिगेड के कार्यकर्ता युवाओं को कांग्रेस से जोड़ने का काम करेंगे साथ ही युवाओं में देशप्रेम का अलख जगाएंगे। इसके अलावा देश में कट्टरता का जहर घोलने वाले संगठनों से मुकाबले के लिए भी युवा ब्रिगेड तैयार रहेगा।


राहुल गांधी के निर्देश पर बदलाव
दरअसल कांग्रेस सेवादल में युवा ब्रिगेड के गठन और ड्रेस कोड बदलने के पीछे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सोच को बताया जा रहा है। पार्टी नेताओं की माने तो कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद से ही राहुल गांधी का सबसे पहला फोकस सेवादल पर ही था, आजादी की जंग में कांग्रेस सेवादल की अहम भूमिका थी और उसी भूमिका में राहुल सेवादल को वापस लाना चाहते हैं। इसके लिए राहुल ने सेवादल में ही युवाओं को अधिक से अधिक जोड़ने के लिए युवा ब्रिगेड बनाने के निर्देश दिए थे।


ये होगा युवा ब्रिगेड का ड्रेस कोड
अगस्त में नए बनने वाले सेवादल यूथ ब्रिगेड के लिए ब्लू जींस, व्हाइट टी शर्ट और व्हाइट स्पोर्टस कैप ड्रेसकोड रहेगी। जींस टी-शर्ट को ड्रेसकोड में लागू करने के पीछे तर्क दिया जा रहा है कि युवा वर्ग खादी और टोपी पहनने में थोड़ी झिझक महसूस करेंगे, ऐसे में युवाओं की सोच के हिसाब से ही ड्रेसकोड बनाया बनाया जा रहा है, जींस-टी-शर्ट में युवा अपने आपको सहज महसूस करेंगे।


बाल सेवादल भी हिस्सा
पार्टी के जानकारों की माने तो लंबे समय तक बाल सेवादल भी कांग्रेस सेवादल का हिस्सा रही है, इसमें 10 से 15 साल के बच्चे शामिल होते हैं। हालांकि वर्तमान समय में बाल सेवादल सक्रिय नहीं है।


आरएसएस का भी हो चुका है ड्रेसकोड चेंज
हाल ही में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस)का भी ड्रेसकोड चेंज हो चुका है। खाकी नेकर के स्थान पर संघ में स्लेटी पेंट आ गई है।

इनका कहना है
सेवादल यूथ ब्रिगेड की अगस्त मे दिल्ली में घोषणा होगी, यूथ ब्रिगेड के लिए जींस-टी-शर्ट ड्रेसकोड रहेगा।
लालजी देसाई, राष्ट्रीय मुख्य संगठक, कांग्रेस सेवादल