18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस की वर्चुअल बैठक में फैसला, 21 मई को राजस्थान में 10 लाख मास्क बांटेगी कांग्रेस

-राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर मास्क, सैनिटाइजर और भोजन वितरित करेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता, विधायक अपने क्षेत्र में दो-दो एंबुलेंस देंगे, मुख्यमंत्री और प्रदेश प्रभारी ने कोरोना काल में संगठन के कामकाज को सराहा, 19 मई को फिर होगी प्रदेश कांग्रेस की वर्चुअल बैठको

2 min read
Google source verification
govind dotasara

govind dotasara

फिरोज सैफी/जयपुर।

प्रदेश में कोरोना संकट के बीच पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की बलिदान दिवस 21 मई को इस बार प्रदेश कांग्रेस अन्य कार्यक्रमों की बजाए मास्क, सैनिटाइजर और भोजन वितरित करने का काम करेगी। प्रदेश कांग्रेस की आज हुई वर्चुअल बैठक में इस बात का फैसला लिया गया है।

बैठक में तय हुआ है कि 21 मई को प्रदेश भर में कांग्रेस कार्यकर्ता 10 लाख से ज्यादा मास्क वितरित करेंगे। प्रदेश प्रभारी अजय माकन की ओर से 10 लाख मास्क वितरित करने का टारगेट नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिया गया है।

इसके साथ ही कांग्रेस के विधायक अपने विधायक कोष से हर विधानसभा क्षेत्र को दो-दो एंबुलेंस देंगे, जिससे कि जरूरतमंद लोगों को उसका निःशुल्क लाभ मिल सके। इससे पहले वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने कोरोना संकटकाल में लोगों की मदद के लिए संगठन की ओर से किए जा रहे कामकाज की तारीफ की और इसे जारी रखने की अपील भी की।

पक्ष विपक्ष मिलकर काम करें
वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पक्ष विपक्ष हो या फिर मेरे विरोधी सभी को इस कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार अपना काम कर रही है और संगठन भी बेहतर तरीके से काम को अंजाम दे रहा। वर्चुअल बैठक में केवल तीन ही नेताओं का उद्बोधन हुआ। इनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी अजय माकन का ही उदबोधन हो पाया।

वर्चुअल बैठक में रखा 2 मिनट का मौन
इससे पहले दिवंगत कांग्रेस सांसद राजीव सातव के निधन के चलते वर्चुअल बैठक में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गौरतलब है कि कांग्रेस की वर्चुअल बैठक रविवार को दोपहर 12 बजे प्रस्तावित थी लेकिन सातव के निधन के चलते बैठक को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।

सरकार को सुझाव देने के लिए बनी कमेटी
वहीं दूसरी ओर संगठन की ओर से सरकार को सुझाव देने के लिए प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ चंद्रभान की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में कांग्रेस पार्टी से जुड़े चिकित्सक ही शामिल होंगे। माना जा रहा है कि पूर्व सांसद डॉक्टर करण सिंह यादव, वरिष्ठ विधायक डॉ जितेंद्र सिंह और चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ईश मुंजाल को इस कमेटी में शामिल किया जा सकता है।

19 मई को फिर होगी वर्चुअल बैठक
वहीं 19 मई को प्रदेश कांग्रेस की फिर से वर्चुअल बैठक बुलाई जाएगी। हालांकि इस बैठक में कांग्रेस कोविड रिलीफ टास्क फोर्स के राष्ट्रीय चेयरमैन गुलाम नबी आजाद भी वर्चुअल तौर पर जुड़ेंगे। वर्चुअल बैठक के जरिए गुलाम नबी आजाद राजस्थान में हो रही तैयारियों की वर्चुअल फीडबैक भी लेंगे।

ये हुए बैठक में शामिल
इससे पहले आज दोपहर 12:15 बजे शुरू हुई बैठक में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन, कांग्रेस के तमाम विधायक, पीसीसी पदाधिकारी और पार्टी के अग्रिम संगठनों के प्रमुख शामिल हुए।