21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Election: 30 हजार से ज्यादा अंतर से चुनाव हारे नेताओं से परहेज करेगी कांग्रेस, स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में भी उठी थी मांग

Rajasthan Assembly Election: कांग्रेस स्कीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई के सामने भी बड़े अंतर से चुनाव हारे नेताओं को टिकट नहीं देने की मांग जोर-शोर से उठाई गई थी।

2 min read
Google source verification
88888.jpg

Rajasthan Assembly Election: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिताऊ प्रत्याशियों की तलाश के लिए कांग्रेस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। इसी को देखते हुए पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनाव में बड़े अंतर से चुनाव हारे नेताओं से भी परहेज करने की तैयारी कर ली है। सूत्रों की मानें तो पिछले चुनाव में 30 हजार या उससे बड़े अंतर से चुनाव हारे नेताओं को इस बार टिकट नहीं देने की चर्चाएं जोरों पर है। उच्च स्तर पर इसे लेकर एक फॉर्मूला बनाया जा रहा है। कांग्रेस स्कीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई के सामने भी बड़े अंतर से चुनाव हारे नेताओं को टिकट नहीं देने की मांग जोर-शोर से उठाई गई थी।

15 सीटों पर 30 हजार से अधिक अंतर से हारी कांग्रेस

दरअसल पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की लहर के बावजूद भी पार्टी को 15 सीटों पर 30 हजार या उससे अधिक के अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। इन सीटों पर इस बार पार्टी पिछले प्रत्याशियों की बजाय नए और जिताऊ चेहरों की तलाश में जुटी हुई है।

5 सीटों पर हार का अंतर 60 हजार से ज्यादा
प्रदेश में 5 सीटें ऐसी हैं जहां कांग्रेस की हार का अंतर 60 हजार से भी ज्यादा है। इनमें सबसे बड़ी हार कुशलगढ़ में हुई है। यहां कांग्रेस एलजेडी गठबंधन को 92 हजार 63 वोटों से हार का सामना करना पड़ा। यहां कांग्रेस की बागी रमिला खडिय़ा बड़े अंतर से चुनाव जीतीं। इसके अलावा किशनगढ़ में 67,521, भीलवाड़ा की शाहपुरा में 74 हजार 542, सिरोही 66 हजार 616 और बस्सी में 64252 वोटो से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। बस्सी में कांग्रेस के बागी लक्ष्मण मीणा बड़े अंतर से चुनाव जीते।

विधानसभा क्षेत्र————— हार का अंतर
-रायसिंहनगर————-(45,641)

-भादरा———————(44, 657)
-श्रीडूंगरगढ़ —————(23896)
-दूदू- ———————(39 971)
-विद्याधर नगर———-( 31,232)
-सांगानेर—————— (35405)
-किशनगढ़ बास———-( 34766)
-थानागाजी—————— (41 452)
-नगर—————————-( 30966)
-सोजत—————————-( 32 398)
-पाली———————————( 42337)
1-बाली——————————- (28187)
-सुमेरपुर—————————- (32, 932)
-आहोर——————————-( 31048)

-झालरापाटन------------------(34980)

वीडियो देखेंः- BJP-Congress में तय टिकट का फॉर्मूला | इनकी लगेगी लॉटरी | Rajasthan Politics | Rajasthan News