
श्रीगंगानगर की करणपुर सीट पर हुए चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर सिंह कुन्नर ने भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को करीब 11 हजार से अधिक मतों से हरा दिया है। इस सीट पर जीत के बाद कांग्रेस में जश्न का माहौल है। कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। पीसीसी मुख्यालय के बाहर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की। दिलचस्प बात तो ये भी है कि चुनाव प्रचार के दौरान ही भाजपा सरकार में टीटी को राज्यमंत्री की शपथ दिलाई गई थी, इसके बावजूद भी टीटी को हार का सामना करना पड़ा। सियासी गलियारों में चर्चा यही है कि मतदाताओं ने मंत्री पद को नकारते हुए सहानुभूति कार्ड पर अपनी मुहर लगाई है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान के तीतर सिंह ने 32वीं बार लड़ा चुनाव, सामने आया परिणाम, बना ये 'रिकॉर्ड'
दरअसल कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर सिंह कुन्नर के पिता गुरमीत सिंह कुन्नर को विधानसभा चुनाव में करणपुर से प्रत्याशी बनाया गया था लेकिन उस दौरान उनका निधन हो गया था, इसके चलते इस सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था। विधानसभा चुनाव का परिणाम जारी होने के बाद करणपुर सीट पर चुनाव हुआ है। इधर करणपुर सीट पर जीत दर्ज करने के बाद अब कांग्रेस के विधायकों की संख्या 70 पहुंच गई है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के 69 विधायक चुनकर आए थे।
इधर पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के समय भी विधानसभा उपचुनावों में सहानुभूति कार्ड खूब चला था। सुजानगढ़, सहाड़ा, वल्लभनगर में कांग्रेस ने सहानुभूति कार्ड खेलकर इन सीटों पर उपचुनाव जीते थे तो वहीं भाजपा ने भी राजसमंद सीट पर सहानुभूति कार्ड के जरिए जीत दर्ज की थी।
करणपुर सीट पर जीत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कांग्रेस प्रत्याशी कुन्नर को जीत की बधाई दी है। गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस प्रत्याशी कुन्नर को को जीत की बधाई देते हुए लिखा कि ये भाजपा के अभिमान की हार है। चुनाव के बीच प्रत्याशी को मंत्री बनाकर आचार संहिता और नैतिकता की धज्जियां उड़ाने वाली भाजपा को जनता ने खूब सबक सिखाया है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी पार्टी के जीत पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि करणपुर की जनता ने कांग्रेस के रीति-नीति, विचारधारा में विश्वास व्यक्त किया है और अब अपने सुरक्षित भविष्य को चुना है।
राजस्थान की ताजा खबरें: Rajasthan Current News
Updated on:
09 Jan 2024 09:49 am
Published on:
08 Jan 2024 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
