
कांग्रेस का "जय भारत सत्याग्रह अभियान अब 6 अप्रेल से जिलों में भी होगा शुरू
जयपुर।
प्रदेश कांग्रेस की ओर से 24 अप्रैल से राज्य सरकार के ‘‘महंगाई राहत कैम्प’’ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जुटने के निर्देश दिए गए है। प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को संदेश जारी किया है।
उन्होंने कहा कि सामुदायिक सेवा की इस भावना के तहत सभी कांग्रेस कार्यकर्ता राजस्थान सरकार की 10 योजनाओं का लाभ प्राप्त कराने के लिए काम करें। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कैंप प्रभारी, विधानसभा प्रभारी तथा जिला प्रभारी नियुक्त किए है।
डोटासरा ने अपने संदेश में सभी कार्यकर्ताओं को कहा है कि कैम्प प्रभारी प्रति कैम्प के बाहर एक हेल्प डेस्क लगाएं, कैम्प में कार्यरत सभी सरकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित करें, कैम्प में आने वाले नागरिकों के प्रश्नों एवं आवश्यकताओं का निराकरण करते हुए योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान करें, लोगों के पीने के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करें, कैम्प की व्यवस्था सुचारू करने में सहयोग प्रदान करें।
Published on:
21 Apr 2023 09:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
