
congress protest
जयपुर। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल्ला कुट्टी की ओर से सचिन पायलट पर की गई टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को रामगंज चौराहे पर विरोध प्रदर्शन कर अब्दुल्ला कुट्टी का पुतला फूंका और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता सादिक चौहान के नेतृत्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तकरीबन आधे घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता सादिक चौहान ने कहा कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल्ला कुट्टी ने जो बयान दिया वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, अब्दुल्ला कुट्टी लेफ्ट पार्टी से निष्कासित व्यक्ति हैं और कुट्टी जिस तरह आरएसएस की भाषा बोल रहे हैं, उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
चौहान ने कहा कि भाजपा सचिन पायलट की लोकप्रियता से घबराकर अपने नेताओं से ऐसे अनर्गल बयान दिलवा रही है। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट 36 कौम के नेता हैं और उनकी मेहनत से ही आज राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनी थी। चौहान ने कहा कि भाजपा और संघ के लोग मुस्लिम नेताओं से ही सचिन पायलट पर बयान दिलवा रहे हैं जो कि कहीं ना कहीं एक षड्यंत्र का हिस्सा है, लेकिन राजस्थान का मुस्लिम समाज और कांग्रेस कार्यकर्ता इसे बर्दाश्त नहीं करेगा ।
विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेता डॉक्टर नफीस अहमद, इमरान बैग, इरफान खान, संजय शेखावत, आजाद सिंह, अकील शेख, फैजान रहमानी, अरशद खान, याक़ूब खान, शकील अहमद, सादिक रहमानी, रमीज खान, आरिफ मोहम्मद, सद्दाम हुसैन मौजूद रहे।
यह कहा था अब्दुल्ला कुट्टी ने
दरअसल रविवार को राजस्थान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक में शामिल होने जयपुर आए मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल्ला कुट्टी ने कहा था कि कांग्रेस के एक के बाद एक बड़े बड़े नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। जितिन प्रसाद के बाद जल्द ही सचिन पायलट भी भाजपा का दामन थामेंगे। कुट्टी के इस बयान के बाद ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।
Updated on:
08 Aug 2021 08:36 pm
Published on:
08 Aug 2021 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
