
Ram Bhajan
जयपुर
UPSC Success story यूपीएससी यानि देश की सबसे बड़ी परीक्षा का परिणाम आ गया है और इन परिणामों में चौकाने वाले नजारे सामने आए हैं। मेहनत का कोई तोड़ नहीं है यह फिर से साबित हो गया है। अपनी ड्रीम जॉब पाने के लिए लोग किस हद तक गुजर गए, इन परिणामों में देखने को मिला है। मेहनम और परिश्रम से भरी ऐसी ही एक सच्ची कहानी है राजस्थान के दौसा जिले में रहने वाले कांस्टेबल की। दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल बने शख्स ने यूपीएससी परीक्षाओं का पीछा नहीं छोड़ा और अब एक ही झटके में सीधा अफसर बन बैठा। कल तक जिनकों वह सेल्यूट करता था आज वे उसे सर सर कह रहे हैं और सेल्यूट मार रहे हैं।
दरअसल दौसा जिले के बापी गांव में रहने वाले कांस्टेबल रामभजन की कहानी प्रेरणादायक है। रामभजन को पिता ने मजदूरी कर पढ़ाया। बेटे को सरकारी नौकरी पर देखने के लिए पिता ने 18 घंटे तक मेहनत की और बेटे ने भी अपने पिता को इसका प्रतिफल दिया। बेटा रामभजन राजस्थान में पुलिसवाला नहीं बन सका तो उसने दिल्ली पुलिस से ट्राई किया और दिल्ली में कांस्टेबल बन गया।
माता पिता की खुशियों का ठिकाना नहीं था। लेकिन अभी बेटे के मन में और कुछ चल रहा था। राम भजन ने ड्यूटी के साथ यूपीएएसपी की परीक्षा को टारगेट कर लिया और पहले ही प्रयास में यूपीएससी क्रेक कर डाली। रामभजन ने पहले ही प्रयास में 667वी रैंक हासिल की है। उसके चयन की खबर मिलते ही परिवार व गांव में खुशी का माहौल बन गया। वह अभी दिल्ली में हैं और जल्द ही अपने गांव आने वाला है। दिल्ली पुलिस में उसके जो अफसर बने हुए थे अब वह उन पर अफसर हो गया है। कल तक वह सेल्यूट मारता था और आज वे सेल्यूट ठोक रहे हैं।
Published on:
24 May 2023 08:09 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
