22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्वैलरी शॉप पर फायरिंग मामले में कांस्टेबल रमेश को मिला गैलंट्री प्रमोशन

चुरू जिले के सुजानगढ़ कस्बे में बुधवार दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप पर बदमाशों द्वारा फायरिंग की घटना में कांस्टेबल रमेश के बहादुरी प्रदर्शन पर डीजीपी उमेश मिश्रा द्वारा सराहना की गई। साथ ही बहादुरी के लिए कांस्टेबल को गैलेंट्री प्रमोशन देने के भी निर्देश दिए।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Apr 27, 2023

ज्वैलरी शॉप पर फायरिंग मामले में कांस्टेबल रमेश को मिला गैलंट्री प्रमोशन

ज्वैलरी शॉप पर फायरिंग मामले में कांस्टेबल रमेश को मिला गैलंट्री प्रमोशन

चुरू जिले के सुजानगढ़ कस्बे में बुधवार दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप पर बदमाशों द्वारा फायरिंग की घटना में कांस्टेबल रमेश के बहादुरी प्रदर्शन पर डीजीपी उमेश मिश्रा द्वारा सराहना की गई। साथ ही बहादुरी के लिए कांस्टेबल को गैलेंट्री प्रमोशन देने के भी निर्देश दिए।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती व पदोन्नति बीपी पाण्डे ने इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिया है। सुजानगढ़ कस्बे में गांधी चौक स्थित जेडीजे ज्वैलरी पर बुधवार शाम तीन बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की। मौजूद कांस्टेबल रमेश अदम्य साहस का परिचय देते हुए अकेले ही बदमाशों से भिड़ गया। बदमाशों की फ़ायरिंग से कांस्टेबल रमेश गोली लगने से घायल भी हो गया।
कॉन्स्टेबल रमेश द्वारा जवाबी फायरिंग करने से घबराकर तीनों बदमाश भागने लगे।इनमें से एक बदमाश लोधासर निवासी तेजपाल मेघवाल को कांस्टेबल ने वहां खडे लोगों की सहायता से दबोच लिया। दिनदहाड़े हुई फायरिंग की घटना से लोगों में काफी आक्रोश था। लोग बदमाश को मारने पर उतारू थे। कांस्टेबल रमेश किसी तरह उनकी जान बचाते हुए भीड़ से अलग ले गए।

बदमाश को मोब लिंचिंग से भी बचाया

गोली लगने से कांस्टेबल रमेश का हाथ घायल हो गया और उसमें से खून निकल रहा था। घायल कांस्टेबल रमेश ने किसी तरह भीड़ से बाहर निकाला, सूचना पर थाने से आई टीम को बदमाश को सुपुर्द किया।

आईजी-एसपी की अनुशंसा

अकेले ही बदमाशों का सामना करने और पकड़े गए बदमाश को मोब लिंचिंग से बचाने का कार्य करने वाले कांस्टेबल रमेश को गैलंट्री पदोन्नत किए जाने कि आईजी रेंज बीकानेर और एसपी चूरु द्वारा महानिदेशक पुलिस को अनुशंसा की गई थी।