24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

कॉन्स्टीट्यूशन क्लब के उद्घाटन पर बोले सीएम : सपना हुआ पूरा, चिंतन-मनन का मिलेगा लाभ

विधायक नगर पूर्व (विधानसभा के पास) में शुक्रवार को कॉन्स्टीट्यूशन क्लब राजस्थान का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब मैं दिल्ली जाता था तो वहां के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब को देखता था। वो सपना आज पूरा हुआ। यहां मौजूदा और विधायकों के बीच चिंतन मनन होगा, उसका लाभ राज्य को मिलेगा।

Google source verification

जयपुर। विधायक नगर पूर्व (विधानसभा के पास) में शुक्रवार को कॉन्स्टीट्यूशन क्लब राजस्थान का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब मैं दिल्ली जाता था तो वहां के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब को देखता था। वो सपना आज पूरा हुआ। यहां मौजूदा और विधायकों के बीच चिंतन मनन होगा, उसका लाभ राज्य को मिलेगा। मिशन-2030 को लेकर सीएम ने कहा कि अब तक दो करोड़ से अधिक लोग सुझाव दे चुके हैं। इससे पता चलता है कि लोग अपने प्रदेश के लिए कुछ करने का जज्बा रखते हैं।

सीएम ने कहा कि इस बार सरकार रिपीट होने का माहौल राज्य में दिखाई दे रहा है। सरकार ने खूब काम कराए हैं। बजट में घोषणा ही नहीं, काम भी हुए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्यों में राजस्थान की चर्चा हो रही है। वो चाहे ओपीएस हो या फिर कानूनों को लागू करने की बात हो।

 

मिलकर आगे बढऩा राजस्थान की परम्परा

विधानसभा अध्यक्ष सी. पी. जोशी ने इस परियोजना के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी सपना तभी साकार होता है जब सरकार वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराती है। इस क्लब में यहां पूर्व और वर्तमान विधायक अपने अनुभवों को यहां साझा करेंगे। युवा विधायकों को सीखने को मिलेगा। मिलकर आगे बढऩा राजस्थान की परंपरा रही है।

 

राठौड़ के बयान पर ली चुटकी

संबोधन के दौरान सीएम ने नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि राठौड़ साहब, कृपा करके बख्शो। सभी को जीतकर आने दो। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष ने अपने संबोधन में कहा था कि 65 फीसदी विधायक वापस विधानसभा नहीं आ पाते। केवल 35 फीसदी ही आते हैं।

 

 

सपना हुआ साकार

15 वीं विधानसभा यादगार बनती जा रही है। दिल्ली प्रवास के दौरान वहां का क्लब देखकर मन में विचार आता था कि ऐसा मंच राजस्थान में भी होगा। आज वो विचार साकार हो गया है। विधानसभ के इस कार्यकाल में 25 वर्षों में सबसे अधिक बैठकें और प्रश्नकाल हुए। यूट्यूब पर प्रसारण लाइव दिखाया गया।

-राजेंद्र राठौड़, नेता प्रतिपक्ष

 

गहलोत जैसा सीएम नहीं देखा

यह देश की पहली और अनूठी परियोजना है। इसे वल्र्ड क्लास बनाया गया है। यह देश का भव्य क्लब में शुमार होगा। मैं 50 वर्ष से राजनीति में हंू। गहलोत जैसा सीएम नही देखा क्योंकि उन्होंने संवैधानिक संस्थाओं की रक्षा की है।

-शांति कुमार धारीवाल, नगरीय विकास मंत्री

 

ये सुविधाएं मिलेंगी

कैफेटेरिया, स्वीमिंग पूल, बहुउद्देशीय हॉल, कैबिनेट हॉल, रेस्टोरेंट, कॉन्फ्रेंस हॉल, लाउंज, ऑडिटोरियम, लाइब्रेरी, बैडमिंटन कोर्ट, इनडोर गेम्स लाउंज, स्क्वैश कोर्ट, लॉन टेनिस कोर्ट, होम थियेटर, जिम, एरोबिक्स, सैलून आदि।

 

 

परियोजना: एक नजर में

भूखंड का क्षेत्रफल: 4950 वर्ग मीटर

निर्मित क्षेत्रफल: 1.95 लाख वर्ग फीट

लागत: 90 करोड़ रुपए

शिलान्यास: नौ फरवरी, 2022